बिहार: CTET परीक्षा के दौरान सेंटर में लगी आग, मची अफरा-तफरी, परीक्षा रद्द करने की मांग
पटना के पीरबहोर थाना अंतर्गत अशोक राजपथ खुदा बख्श लाइब्रेरी के अपोज़िट स्थित टेक्नोपार्क में सीटेट की ऑनलाइन परीक्षा के दौरान परीक्षा सेंटर पर मंगलवार की सुबह अचानक आग लग गई. आग लगते ही अभ्यर्थियों के बीच अफरातफरी का माहौल बन गया. आनन-फानन में सभी परीक्षार्थी परीक्षा सेंटर से बाहर निकलकर आएं. वहीं आग लगने के बाद बाधित हुई परीक्षा को पूरा लेने की मांग को लेकर परीक्षार्थी सेंटर पर हंगामा करने लगे. अभ्यार्थियों ने मंगलवार को आयोजित होने वाली परीक्षा को रद्द करने की मांग की है.
आग लगने की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पीरबहोर थाना की पुलिस ने अग्निशमन दस्ते की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया. अग्निशमन विभाग के अधिकारी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और विभाग के कर्मियों ने परीक्षा सेंटर हॉल में लगी आग पर काबू पाया. पीरबहोर थाना प्रभारी सबीउल हक ने बताया कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
दरअसल अशोक राजपथ खुदा बख्श लाइब्रेरी के सामने मंगलवार को सीटेट की परीक्षा आयोजित की गई थी. प्रथम पाली की परीक्षा शुरू होते ही परीक्षा सेंटर पर अचानक धुआं उठने लगा और देखते ही देखते यहां आग ने विकराल रूप ले लिया. परीक्षा देने पहुंचे अभ्यार्थियों के बीच अफरातफरी का माहौल बन गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने अग्निशमन दस्ते की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया. वहीं मौके पर मौजूद परीक्षार्थियों ने परीक्षा को शेड्यूल कराने को लेकर हंगामा शुरू किया. मौके की नजाकत को देखते हुए परीक्षा केंद्र संचालकों ने परीक्षा को शेड्यूल कराने का आश्वासन दिया तब जाकर मौके हंगामा कर रहे हैं परीक्षार्थी शांत हुए.
बता दें कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ स्कूल एग्जामिनेशन की ओर से CTET की ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जा रही है. बिहार में इस बार परीक्षा में 5.46 लाख कैंडिडेट्स बैठे हैं. ये परीक्षा 28 दिसंबर 2022 से शुरू हुई, जो 7 फरवरी 2023 तक चलेगी. इस परीक्षा के माध्यम से केंद्र द्वारा प्राइमरी और प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों का चयन किया जाता है. इस परीक्षा में देश भर से 32 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं. इससे पहले 20 जनवरी को आयोजित हुई आरा के सृष्टि इंफोटेक परीक्षा सेंटर से CTET का प्रश्न पत्र हैक होने की खबर भी आई थी.