वैशाली डीएम की बड़ी कार्रवाई, एसपी ऑफिस में तैनात नशे में धूत पुलिसकर्मी को बोतल के साथ धर दबोचा
शराबबंदी वाले बिहार में शराब के नशे में चूर पकड़े गए एक पुलिस कर्मी को न्यायालय से बेल बांड पर तत्काल राहत मिल गई है। बताया गया कि वैशाली एसपी कार्यालय में तैनात एएसआई अमरेंद्र कुमार सिंह को बुधवार की देर शाम औद्योगिक थाना क्षेत्र के बड़ी यूसुफपुर जगदंबा स्थान के पास से गिरफ्तार किया गया था। औद्योगिक थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति शराब के नशे में है जिसके बाद औद्योगिक थाना प्रभारी अजय कुमार मौके पर पहुंचे और ब्रेथ एनालाइजर में चेक करने के दौरान शराब पीने की पुष्टि हुई थी।
इतना ही नहीं, अमरेंद्र कुमार सिंह जिस बाइक से थे उस बाइक की डिक्की से 750ml का एक विदेशी शराब का एक बोतल बरामद किया गया था, जो खुला हुआ था। उसमें तकरीबन ढाई सौ मिलीलीटर शराब बचा हुआ था। साथ ही जब आरोपी की तलाशी ली गई तो उनके पास से 50 हजार रुपए बरामद किया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पैसे उनके अपने हैं जबकि बाइक और शराब की बोतल दूसरे व्यक्ति की है।
नगर निकाय में मतगणना के बाद वैशाली डीएम जसपाल मीणा और सदर एसडीओ अरुण कुमार शहर की सड़कों पर लोगों को चेक करने निकले थे। इसी दौरान पुलिसकर्मी अमरेंद्र कुमार सिंह को देखा गया था। जब उनसे बातचीत की गई तो मुंह से शराब की बदबू आ रही थी। इसके बाद पुलिस को बुलाकर तत्काल गिरफ्तार करवाया गया।
इस विषय में सदर एसडीओ अरुण कुमार ने बताया कि डीएम साहब और मैं दोनों देर शाम गस्ती कर रहे थे जब सड़क किनारे बाइक लगाकर सिगरेट पीते हुए एक व्यक्ति को देखकर शक हुआ। उससे पूछताछ की गई शराब के नशे में था जिसके बाद आगे की कार्रवाई के लिए थाने को सूचित किया गया।






