समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

BSAP 14 के एसोसिएशन अध्यक्ष महिला कांस्टेबल से 20 हजार घूस लेते गिरफ्तार, निगरानी विभाग की बड़ी कार्रवाई

बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस की 14वीं बटालियन के एसोसिएशन अध्यक्ष को बीस हजार रुपए घूस लेते गिरफ्तार किया गया है. निगरानी विभाग ने देर रात बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस की 14वीं बटालियन कार्यालय में छापेमारी की और सस्पेंड महिला कांस्टेबल से घूस लेते हुए उनको पकड़ा. एसोसिएशन अध्यक्ष और उनके एक साथी को गिरफ्तार कर थाने में उनसे पूछताछ की जा रही है. निगरानी की तरफ से बताया जाता है कि आज ही निगरानी कोर्ट में लेकर जाने के बाद ज्यूडिशियल कस्टडी में जेल भेज दिया जाएगा.

पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष को निगरानी ने दबोचा: 

दरअसल बीएसएपी 14 की महिला सिपाही को अनियमितता के लिए निलंबित कर दिया गया था. जिसके बाद एसोसिएशन अध्यक्ष ने महिला कॉस्टेबल को कहा कि तुम अभी बीस हजार रुपये लाकर दो, तब तुम्हारे खिलाफ जितने भी आरोप लगाए गए हैं. उन सारे आरोपों से मुक्त कर दूंगा.

IMG 20220723 WA0098

इसी मामले में अध्यक्ष ने बताया कि हमारे साथी अरेंद्र कुमार द्वारा पैसे की मांग की गई. इसके बाद इस पूरे मामले की जानकारी महिला सिपाही ने निगरानी विभाग को दे दी. जिसके माध्यम से एसोसिएशन अध्यक्ष और उसके साथी सिपाही को निगरानी विभाग ने दबोच लिया.

IMG 20220728 WA0089

इस पूरे जांच का जिम्मा डीएसपी आदित्य राज को सौंप दिया गया है. इस मामले में डीएसपी ने बताया है कि जानकारी मिलने के बाद पूरी प्लानिंग के तहत बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम के पास स्थित मंदिर में अच्छे तरीके से जाल बिछाया गया. एसोसिएशन अध्यक्ष अरेंद्र कुमार के वहां पहुंचकर हाथ में पैसे लेते ही विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है.

IMG 20221203 WA0079 01

JPCS3 01IMG 20211012 WA00171 840x760 1Banner 03 01IMG 20221203 WA0074 01Samastipur News Page Design 1 scaledPost 183