बिहार को आज मिलेंगे 17 मेयर और डिप्टी मेयर:सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतगणना
बिहार में नगर निकाय के दूसरे चरण में 17 नगर निगम के चुनाव की मतगणना आज शुरू हो गई है। 17 नगर निगम के सभी जिलों के जिला मुख्यालय में मतगणना की व्यवस्था की गई है। मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू कर दी जाएगी। इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारी पूरी कर ली गई है। इस मतगणना में चुनाव आयोग ने मतगणना में पारदर्शिता लाने के लिए अलग तरह से तैयारी की है।
राज्य निर्वाचन आयुक्त डॉ. दीपक प्रसाद ने बताया कि आज 11 राउंड में वोटों को गिनती की जाएगी। इस बार सभी स्ट्रांग रूम को डिजिटल लॉक से लॉक किया गया है। कैंडिडेट कही से भी स्ट्रांग रुम की स्थिति पर नजर रख सकेंगे। स्ट्रांग रूम में कैमरे भी लगाए गए हैं। जब भी स्ट्रांग रूम को खोला जाएगा तब सभी कैंडिडेट के पास अलार्म चला जाएगा। इससे ट्रांसपेरैंसी आएगी और एकाउंटबिलिटी होगी । इस बार सर्विलांस के माध्यम से इस पर नजर रखी जाएगी।
ओसीआर टेक्नोलॉजी से काउंटिंग
डॉ. दीपक प्रसाद ने बताया कि ओसीआर टेक्नोलॉजी से काउंटिंग की जाएगी। इसमें बिना किसी के अंदर गए ही रिजल्ट जनरेट होगा। इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है। रिजल्ट को साइट पर देख सकेंगे। हर राउंड के बाद काउंटिंग हॉल में इसकी घोषणा की जाएगी। उम्मीदवार या उनके एजेंट के बैठने की व्यवस्था होगी। मेयर और डिप्टी मेयर की अलग-अलग काउंटिंग होगी। कहीं पांच, कहीं दस टेबल होगा। कुल 11 राउंड में काउंटिंग खत्म की जाएगी।
बिहार के 17 नगर निगम के लिए 358 दावेदार हैं मैदान में
दूसरे चरण में बिहार के 17 नगर निगम क्षेत्र में पहली बार मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए चुनाव कराए जा रहे हैं। मेयर के कुल 17 पदों के लिए 358 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। राजधानी पटना में इस बार महिलाओं के लिए सुरक्षित रखा गया था। सब से ज्यादा उम्मीदवार इस बार पटना से ही अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
नगर निगमों की संख्या बढ़ाई गई
पहले बिहार में कुल नगर निगमों की संख्या 12 थी। इसके बाद में नीतीश सरकार ने दिसंबर 2020 में इसकी संख्या बढ़ा दी। 5-5 नगर परिषदों के क्षेत्र विस्तार करके नगर निगम में जोड़ दिया गया। जिसके बाद बिहार में नगर निगमों की संख्या 17 हो गई है। नगर निगम में जुड़े नए शहरों में बेतिया के अलावा बक्सर, मोतिहारी, मधुबनी और समस्तीपुर भी शामिल किया गया था।