धुरलख में बाइक सवार दो बदमाश रिटायर्ड एई से डेढ़ लाख रुपए छीन कर हुए फरार
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धुरलख में बाइक सवार दो बदमाशों ने एक रिटायर्ड एई से डेढ़ लाख रुपए छीन लिया। हालांकि इस दौरान बदमाशों का एक मोबाइल घटना स्थल पर गिर गया। जिसे बरामद करने के बाद पुलिस बदमाशों का सुराग पाने के प्रयास में जुट गयी है। इस संबंध में धुरलख रुदौली के रिटायर्ड एई उदय कुमार झा ने मुफस्सिल थाना में शिकायत दर्ज करायी है।
बताया जाता है कि उदय कुमार झा ने गुरुवार को स्टेशन रोड स्थित आईसीआईसीआई बैंक से डेढ़ लाख रुपए की निकासी की थी। जिसमें से दो हजार रुपए का सामान खरीदने के बाद एक लाख 48 हजार रुपए लेकर वे घर लौट रहे थे। उसी दौरान धुरलख चौक से मोहनपुर पुल की ओर जाने वाली सड़क में अपने निर्माणाधीन मकान के पास बाइक रोककर मजदूरों को देने के लिए रुपए का झोला निकाला।
तभी बाइक सवार दो बदमाश हाथ से झोला छीनकर फरार हो गये। झोला में रुपए के अलावे पासबुक, चेक आदि भी था। हल्ला करने पर लोगों ने बदमाशों का पीछा किया, लेकिन वे भाग गए थे। मुफस्सिल थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर प्रवीण मिश्रा ने बताया कि आवेदन मिला है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।