बेगूसराय में कई इंसानो को निवाला बना चुके आवारा कुत्तों की शूटिंग शुरू, वन विभाग ने 6 को मार गिराया
बिहार के बेगूसराय में आवारा कुत्तों को मारने का काम आज से शुरू हो गया है। इसके लिए पटना से वन विभाग की टीम शूटर के साथ पहुंची है। जिले के बछवारा प्रखंड के कई इलाकों में करीब आधा दर्जन कुत्तों को मौत के घाट उतार दिया गया है। इसके साथ ग्रामीणों को राहत देने का काम किया जा रहा है।
दरअसल, बछवारा प्रखंड में कुत्तों ने बीते कई हफ्ते से आतंक मचा रखा था। करीब आधा दर्जन से अधिक पंचायतों में 7 से अधिक लोगों की जान अब तक ले चुके हैं। इतना ही नहीं, करीब 30 से ज्यादा लोगों को काट कर जख्मी भी कर दिया है।
तेघरा के एसडीओ राकेश कुमार और तेघड़ा डीएसपी रविंद्र मोहन प्रसाद के नेतृत्व में पटना से पहुंची शूटरों की टीम चौर इलाके में राइफल से आवारा कुत्तों को शूट कर रही है। बताते चलें कि बछवारा प्रखंड के कई इलाकों में खेतों में काम करने के दौरान आदमखोर बने कुत्तों के द्वारा महिला और पुरुषों पर हमला किया जाता था। इस दौरान कुत्तों ने महिलाओं की नोंच-नोंच कर जान ले लिया था। इसके बाद जिला प्रशासन की टीम एक्शन में आई है।
इसलिए पटना से वन विभाग के साथ शूटरों की टीम बुलाई गई है, जो बछवारा प्रखंड क्षेत्र के बहियार इलाके में कुत्तों के मारने का काम कर रही है। तेघड़ा एसडीओ राकेश कुमार ने बताया कि कुत्तों के आतंक के बाद पटना से शूटरों की टीम बुलाई गई है। अब तक कदराबाद और अरवा में आधा दर्जन कुत्तों को मार गिराया है। यह अभी दो-तीन दिनों तक अभियान की तरह चलेगा।
सभी आवारा कुत्तों को मारकर ग्रामीणों को राहत दिलाया जाएगा। शूटर के द्वारा कुत्तों के मारने से स्थानीय लोगों में काफी खुशी है। लोगों को उम्मीद है कि कुत्तों के आतंक से निजात मिलेगी।






