समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

BPSC ने जारी किया एग्जाम कैलेंडर, 67वीं पीटी का रिजल्ट 14 को, मुख्य परीक्षा इस दिन, देखें टाइम-टेबल

बीपीएससी ने सत्र 2022-23 में आयोजित होने वाली विभिन्न परीक्षाओं का संभावित एग्जाम कैलेंडर जारी कर दिया है. कैलेंडर के अनुसार 67वीं पीटी परीक्षा का रिजल्ट 14 नवंबर को आयेगा. मुख्य परीक्षा 29 दिसंबर को होगी और इसका रिजल्ट 14 मार्च 2023 को आयेगा. इंटरव्यू 29 मार्च से शुरू होगा और रिजल्ट 28 मई को आयेगा. एग्जाम कैलेंडर में 68वीं प्रारंभिक परीक्षा की तिथि भी जारी की गयी है. यह परीक्षा 12 फरवरी, 2023 को होगी और रिजल्ट 27 मार्च को आयेगा.

जानें बीपीएससी एग्जाम कैलेंडर की विस्तृत जानकारी

मुख्य परीक्षा 12 मई को होगी और इसका रिजल्ट 26 जुलाई को आयेगा. इंटरव्यू 11 अगस्त को होगा और फाइनल रिजल्ट नौ अक्तूबर 2023 को जारी होगा. इसके साथ बीपीएससी ने अलग-अलग विषयों के लेक्चरर के लिए अलग-अलग इंटरव्यू व परीक्षा तिथि तय की है. आइजीआइसी के साथ अन्य महत्वपूर्ण डिपार्टमेंट में निदेशक के लिए भी इंटरव्यूतिथि जारी कर दिया गया है. बीपीएससी एग्जाम कैलेंडर की विस्तृत जानकारी https://www.bpsc.bih.nic. in/Misc/ExaminationCalendar-2022-23.pdf पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं.

IMG 20220723 WA0098

प्रधान शिक्षक के लिए परीक्षा 18 दिसंबर को

प्राइमरी स्कूलों में प्रधान शिक्षक के 40,506 रिक्त पदों के लिए परीक्षा 18 दिसंबर को होगी. रिजल्ट तीन जनवरी को आयेगा. इसमें सामान्य वर्ग के 16204 पद हैं. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 4048, एससी के 6477, एसटी के 418, इबीसी के 7290, बीसी के 4861 एवं बीसी महिला के 1210 पद हैं. दिव्यांग के लिए भी 4% सीट है. दृष्टि बाधित के 421, मूक बधिर के 410, अस्थि दिव्यांग के 397 एवं बहुदिव्यांग के 392 पद हैं.

1 840x760 1

एलडीसी की मुख्य परीक्षा 20 नवंबर को

26 फरवरी को हुई एलडीसी परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. मुख्य परीक्षा 20 नवंबर को होगी. रिजल्ट 20 दिसंबर को आयेगा.

डीपीआरओ की परीक्षा 26 से 28 नवंबर तक:

डीपीआरओ की परीक्षा 26 से 28 नवंबर को होगी. रिजल्ट 15 जनवरी को आयेगा. इंटरव्यू 30 से 31 जनवरी 2023 तक होगा. रिजल्ट 28 फरवरी को आयेगा.

IMG 20221104 WA0016 01

IMG 20211012 WA0017IMG 20220728 WA0089Banner 03 01JPCS3 01IMG 20221017 WA0000 01IMG 20220915 WA0001IMG 20220331 WA0074