प्रेम प्रसंग में जीजा-साली की गई जान, दिल्ली से शुरू इश्क का सिलसिला बिहार में मौत पर हुआ खत्म
बिहार के बांका में एक साथ दो शवों के मिलने की घटना से हड़कंप मच गया. शव की पहचान जीजा-साली के तौर पर हुई है. जानकारी के मुताबिक अवैध संबंध के कारण दोनों की भागलपुर में संदेहास्पद स्थिति में मौत हुई है. दोनों के शव सड़क किनारे एक झोपड़ी में मिला. रविवार की सुबह लोगों की नजर दोनों शव पर पड़ी तब दोनों की शिनाख्त कुल्हड़िया की ममता देवी और उसके जीजा बांका जिले के रजौन थाना के कठौन के देवानंद उर्फ करण के रूप में हुई.
डबल मर्डर की इस घटना के बाद लोगों की भीड़ उमड़ गयी. तब तक पुलिस भी पहुंच चुकी थी. इसी बीच देवानंद की पत्नी और दो छोटे-छोटे बच्चों के साथ ससुराल के सभी लोग भी पहुंच चुके थे. इस बाबत देवानंद की पत्नी सीमा ने बताया कि हमारी शादी देवानंद से हुई थी, जिससे दो बच्चे भी हैं. हम सभी दिल्ली में रहते थे लेकिन इसी बीच मेरी छोटी बहन से प्यार करते-करते उसे भी लेकर मेरा पति दिल्ली मेरे पास आ गया. मृतक की पत्नी ने बताया कि बहन को दिल्ली लाने के बाद गुस्से में बच्चो को लेकर मैं भागलपुर आ गई और यहां आकर किसी तरह अपना और बच्चों की परवरिश करने लगी.
इसी बीच मेरा पति मेरी छोटी बहन को लेकर शनिवार को दिल्ली से मेरे पास आ गए. इसी बीच हम अपने काम पर चले गए. लौटने के बाद देखा कि दोनों तड़प रहे थे और बचाने की गुहार लगाते रहे थे. इलाज के लिए ले जाने के दौरान दोनों की मौत हो गयी थी. घटना के बाद ससुराल के लोग दोनों शवों को बीती देर रात कुल्हड़िया चौक स्थित एक झोपड़ी में छोड़कर फरार होने की बात कह रही. मृतक के ससुर मांगन की मानें तो दामाद छोटी बेटी को भी भगाकर दिल्ली ले गया था. घटना के बाद बड़ी बेटी बहन को भगाने का विरोध कर रही थी.
मौत के कारणों को लेकर जहां पत्नी जहर खाने से पति और बहन की मौत होना बता रही है वहीं पिता घटना को लेकर कुछ भी साफ तौर पर बताने से इनकार कर रहा है. इस मामले में अमरपुर थनाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि फिलहाल दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये बांका भेजा गया है, वहीं मामले की जांच हर बिंदु पर की जा रही है.