तनिष्क समस्तीपुर लेकर आया है करवा चौथ पर विशेष डिस्काउंट ऑफर…
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- तनिष्क समस्तीपुर शोरूम में एक से बढ़कर एक डिजायनों में गोल्ड और डायमंड ज्वेलरी की खरीदारी के लिए ऑप्शन है। कारवा चौथ के मौके पर बेहतर कलेक्शन के साथ-साथ विशेष ऑफर भी मिल रहा है। स्टोर मैनेजर अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि कारवा चौथ के अवसर पर गोल्ड ज्वेलरी के बनावाई शुल्क और डायमंड ज्वेलरी के मूल्य पर 20% तक की छूट है।
इस समय खरीदारी कर ग्राहक इसका लाभ उठा सकते हैं। यहां वेडिंग कलेशन का एक से बढ़कर एक डिजाइन में ज्वेलरी उपलब्ध है। ग्राहक खदीदारी कर काफी संतुष्ट होते हैं जेवर की शुद्धता को लेकर यहां कैरेट मीटर की सुविधा उपलब्ध है।
अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि शोरूम में खासकर आलेख्या कलेक्शन जो की नाजुक शोला काम के साथ विस्तृत अलंकरण इस आभूषण की खासियत है। शिउली फूलों के आइबरी और केसर इनेमल ब्लूम्स को दर्शाते हुए ऐजस्टेबल टाई-हार, फ्रिगली वर्क के साथ ट्विस्टेड वायरवर्क के कान के एयरिंग और कंगन इस कलेक्शन के हर आभूषण में आधुनिकता एवं परंपरा का मिलाप पाया जाता है। तनिष्क समस्तीपुर में ये सारे आभूषणों की पूरी रेंज उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि अन्य आकर्षक ऑफर भी है जो ग्राहकों की खुशियों में चार चांद लगा देगी।