समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

नरेंद्र मोदी डुप्लीकेट ओबीसी हैं, जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह ने PM को बहुरुपिया के साथ-साथ बहुत कुछ कह दिया, मचा सियासी हंगामा

जदयू के मिलन समारोह में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. ललन सिंह ने पीएम मोदी को 12 दिन में 12 रूप बदलने वाला बहुरुपिया बताया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री देशभर में नकाब पहनकर घूम रहे हैं. वे अतिपिछड़ा नहीं हैं. वो डुप्लीकेट OBC हैं.

‘पीएम ने केवल चाय बेचने का ढोंग किया’

जदयू के मिलन समारोह में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ललन सिंह ने कहा कि ‘वे तो अभी केवल नरेंद्र मोदी जी का परिचय दे रहे हैं कि वे क्या हैं. अपलोग तो देहात के गरीब आदमी है, जानते हैं न बहुरुपिया किसको कहते हैं. क्या होता है. ऐसे लोग 12 दिन में 12 अलग-अलग तरीके का रुप बदलता है. इनकी पूरी पार्टी ही बहुरुपिया है’.

IMG 20220723 WA0098

‘चेहरा हुआ बेनकाब’

ललन सिंह ने पीएम मोदी को डुप्लीकेट पिछड़ा बताते हुए कहा कि ‘गुजरात का मुख्यमंत्री बनने से पहले इनका समाज पिछड़ा वर्ग में नहीं आता था. मुख्यमंत्री बनने के बाद इन्होंने (नरेंद्र मोदी) ने अपनी जाति-समाज को पिछड़ा वर्ग में शामिल करा लिया. ये डुप्लीकेट पिछड़ा का ढ़ोंग रच कर देश भर में घूम रहे हैं. इनकी पूरी पार्टी ही बहुरुपिया है. ऐसे लोगों से बचने की जरूरत है. अतिपछड़ा समाज के लोगों के बीच इनका चेहरा बेनकाब हो गया है.

IMG 20220728 WA0089

चाय बेचने पर भी साधा निशाना

ललन सिंह ने पीएम मोदी के चाय बेचने पर भी निशाना साधा. जदयू नेता ने कहा कि पीएम मोदी ने कहीं भी चाय नहीं बेची है. उन्होंने केवल ढोंग किया है. इनकी पूरी पार्टी ही बहुरुपिया है. उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में घूम-घूमकर झूठ बोलते हैं. जब भी चुनाव होता है वोट मांगने आ जाते हैं और बताते हैं कि ये काम किया वो काम किया. लेकिन कभी भी प्रधानमंत्री मंहगाई-बेरोजगारी पर बात नहीं करते हैं. मुद्दों पर चर्चा करने के बजाए पीएम ध्यान भटकाने के लिए अलग-अलग बातें करतें हैं. वहीं, पीएम मोदी के द्वारा पटना के गांधी मैदान से किये गये 15 लाख के चुनावी वादे और रोजगार को लेकर भी बीजेपी पर जोरदार तरीके से निशाना साधा.

1 840x760 1

IMG 20211012 WA0017JPCS3 01Picsart 22 09 15 06 54 45 312IMG 20220915 WA0001IMG 20220928 WA0044IMG 20220331 WA0074