बिहार: दुर्गा पूजा में ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में चौकीदार, सड़क पर करता दिखा हाईवोल्टेज ड्रामा, लोगों ने वीडियो बनाया
बिहार में शराबबंदी कानून पूर्ण रूप से लागू है, लेकिन इसके बाद भी शराब तस्करी के मामले रोजाना आते रहते हैं। अवैध तरीके से बिहार में शराब की बिक्री के भी मामले रोजाना आते रहते हैं। इसी कड़ी में बेगूसराय में एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक पुलिस कर्मी शराब के नशे में टूल नजर आ रहे हैं।
वायरल वीडियो में बेगूसराय जिले में एक चौकीदार शराब के नशे में धुत होकर दुर्गा पूजा में ड्यूटी करते हुए दिखा। चौकीदार संजय पासवान लाखो थाना में पदस्थापित है। सोमवार की रात शराब के नशे में धुत होकर सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा कर रहा था।
दुर्गा पूजा के मौके पर चौकीदार संजय पासवान की ड्यूटी लाखों एक दुर्गा स्थान पर लगी थी। लेकिन, वह शराब के नशे में धुत होकर ड्यूटी करने पहुंचा था। वहां पर मौजूद लोगों ने मोबाइल में वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
क्या बोले थानाध्यक्ष
इस पूरे प्रकरण पर लाखो थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो कि सोमवार की रात की है। चौकीदार संजय पासवान ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में था। फिलहाल वीडियो फुटेज के आधार पर जांच पड़ताल की जा रही है।