समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

बिहार में फिल्म ‘आदिपुरुष’ के प्रोड्यूसर और एक्टर्स पर केस, कल होगी सुनवाई

रामायण पर आधारित फिल्म आदिपुरुष पर चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब इस फिल्म के निर्माता, निर्देशक, कलाकारों और निर्माता कम्पनियों टी-सीरीज और रेट्रोफाइल्स के विरुद्ध मुजफ्फरपुर जिला उपभोक्ता आयोग में मुकदमा दर्ज किया गया है.

बताया जा रहा है कि यह मुकदमा मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के भगवानपुर निवासी जगदीश सिंह के द्वारा दर्ज कराया गया है, जिसमें फिल्म के निर्देशक ओम राउत, निर्माता कृष्ण कुमार, प्रसाद सुतर, राजेश नायर, अभिनेता सैफ अली खान, प्रभास, देवदत्त गजानन नागे एवं अभिनेत्री कृति सेनन को नामजद किया गया है. इसके साथ ही टी-सीरीज कंपनी के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक एवं रेट्रोफाइल्स कंपनी के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक को भी विरोधी पक्षकार बनाया गया है.

IMG 20220723 WA0098

मामले की पैरवी मानवाधिकार अधिवक्ता एस. के. झा ने बताया कि हाल ही में फिल्म आदिपुरुष का टीजर जारी किया गया है, जिसमें वाल्मीकि रामायण के मूल का गलत चित्रण किया गया है. इसके अतिरिक्त भगवान राम, हनुमान एवं माता सीता को गलत तरीके से चित्रित किया गया है. साथ ही वाल्मीकि रामायण को धूमिल करने हेतु विरोधी पक्षकारों द्वारा भ्रामक विज्ञापन एवं गलत चित्रण का प्रसारण किया जा रहा है जो उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के विरुद्ध है.

IMG 20220728 WA0089

उन्होंने आगे बताया कि आनेवाली पीढ़ियों के मस्तिष्क में वाल्मीकि रामायण जैसे महाकाव्य का भ्रामक चित्र उत्पन्न करने सम्बन्धी कार्य विरोधी पक्षकारों द्वारा किया जा रहा है, जो विधि-विरुद्ध है. इस मामले की सुनवाई 13 अक्टूबर को होगी. बता दें कि इस मामले के परिवादी ने कहा कि ऐसे कृत्य के लिए दंड मिलने के साथ ही जुर्माना भी लगाना चाहिए.

1 840x760 1

IMG 20220928 WA0044JPCS3 01Picsart 22 09 15 06 54 45 312IMG 20220915 WA0001IMG 20211012 WA0017IMG 20220331 WA0074