ये कैसी शिक्षा व्यवस्था: बच्चे परीक्षा देने जब पहुंचे स्कूल तो प्रश्न-पत्र ही नहीं मिला, समस्तीपुर में अजीबो-गरीब मामला…
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- एक और जहां सरकारी स्कूलों की व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सरकार की ओर से बेशुमार खर्च किए जा रहे हैं, ताकि बच्चे बेहतर शिक्षा प्राप्त कर अपने देश का बेहतरीन भविष्य गढ़ सके। वहीं कुछ सरकारी नुमाइंदों की लापरवाही की वजह से सरकार की सारी कोशिशों पर पानी फिर रहा है।
जिसमें हद ताे तब हाे गयी जब बच्चे परीक्षा देने के निर्धारित समय पर स्कूल पहुंच गए, लेकिन प्रश्नपत्र स्कूल में नहीं पहुंचा था। इसकी एक झलक बुधवार को समस्तीपुर जिले सरकारी स्कूल में देखने को मिली। सभी प्रारंभिक और मध्य विद्यालयों में आज से परीक्षा शुरू हो गई है लेकिन समस्तीपुर जिले के वारिसनगर प्रखंड के ज्यादातर स्कूलों में प्रश्नपत्र नहीं पहुंचने के कारण परीक्षा नहीं हो सकी।
नतीजा परीक्षा देने पहुंचे बच्चे यूं ही विद्यालय में बैठकर समय व्यतीत करते रहें। उत्क्रमित मध्य विद्यालय अकबरपुर मथुरापुर में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला। कुछ स्कूलों में ब्लेक बोर्ड पर प्रश्न पत्र लिखकर परीक्षा ली गयी। ऐसे में बड़ा सवाल है जब विभाग बच्चों को प्रश्नपत्र नहीं दे पाती है तो फिर परीक्षा क्या लेगी और बच्चे क्या पढ़ेंगे। सरकारी स्कूलों में शिक्षा के प्रति विभाग व अधीनस्थ अधिकारी लापरवाह बने हुए हैं, जिसे सुधारना बड़ी चुनौती है।