समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

दरभंगा एयरपोर्ट पर चप्पलवालों ने बूटवाले को पीछे छोड़ा, मुंबई से दरभंगा का हवाई किराया हुआ 25 हजार के पार

advertisement krishna hospital 2

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े 

दीपावली और छठ पर्व पर घर आने वालों को हवाई जहाज का भारी-भरकम किराया चुकाना पड़ रहा है. मुंबई से दरभंगा का हवाई किराया तो रिकार्ड 25 हजार के पार पहुंच गया है. 24 अक्तूबर को दीपावली व 30 अक्तूबर को छठ महापर्व है. इस मौके पर बाहर रहने वाले प्राय: हर व्यक्ति गांव आने से अपने को रोक नहीं पाते. इसके लिये वे हर किसी अवरोध को झेल लेते हैं.

23 सितंबर को किराया रिकॉर्ड 25516 रुपये

यात्रियों के दबाव को देखते हुए एयरलाइंस कंपनी इसका लाभ उठा रही है. दीपावली से एक दिन पूर्व 23 सितंबर को मुंबई से दरभंगा का किराया रिकॉर्ड 25516 रुपये है. यह इस रूट का अब तक का सर्वाधिक किराया बताया जा रहा है. वहीं बेंगलुरु का किराया 17 हजार को पार कर गया है. 22 अक्तूबर को दिल्ली से आने वाले यात्रियों को प्रति टिकट 20 हजार रुपये देना पड़ रहा है.

IMG 20220728 WA0089

मध्यमवर्गीय परिवार काफी परेशान

विशेष अवसरों पर महंगा टिकट होने से मध्यमवर्गीय परिवार काफी परेशान हो रहे हैं. बाहर में मेहनत मजदूरी करने वाले लोगों के लिए हवाई चप्पल पहन कर हवाई जहाज से घर आना मुश्किल हो रहा है. जबकि उड़ान योजना के तहत किफायती दर पर टिकट की बात कही गयी थी. लोगों का कहना है कि एक माह पहले टिकट बुक कराने पर जब यह रेट है, तब आगे क्या होगा, समझा जा सकता है.

IMG 20220828 WA0028

पिछले साल दिल्ली का किराया था 17 हजार

पिछले साल चार नवंबर को दीपावली व 10 को छठ महापर्व था. पांच नवंबर को दिल्ली से दरभंगा का किराया 17 हजार रुपये था. वहीं मुंबई से 30 अक्तूबर को सर्वाधिक 13 हजार रुपये में एक सीट बुक हो रहा था.

दो-दो के बजाय एक-एक विमान परिचालन से बढ़ा दबाव

बता दें कि दिल्ली, मुंबई व बेंगलुरू रूट में सर्वाधिक यात्री हैं. इसके मद्देनजर विमानन कंपनी ने इन रूटों पर दो- दो विमानों के परिचालन की सुविधा दी थी. वर्तमान में संबंधित रूट पर एक-एक विमान का ही परिचालन हो रहा है. इससे यात्रियों का काफी दबाव है. दबाव बढ़ने के कारण ही किराये में अप्रत्याशित बढ़ोतरी की बात कही जा रही है.

IMG 20220810 WA0048

टर्मिनल के विस्तार का काम भी काफी धीमा

मालूम हो दरभंगा एयरपोर्ट से 16 विमानों के आने- जाने का शेड्यूल है. वर्तमान में जहाजों की संख्या आधी कर दी गयी है. वर्तमान में अधिकांश दिन आठ से 10 विमानों का ही परिचालन हो रहा है. एयरपोर्ट टर्मिनल के विस्तार का काम भी काफी धीमा है. पिछले दिनों ही नये एयरपोर्ट प्रबंधन आये हैं. लोगों को उम्मीद है कि यहां सुविधाओं में बढोतरी होगी और किराये कम होंगे.

1

IMG 20211012 WA0017

Picsart 22 07 13 18 14 31 808

JPCS3 01

IMG 20220829 WA0006

IMG 20220331 WA0074

Advertise your business with samastipur town