2025 में CM फेस के साथ विधानसभा चुनाव में उतरेगी BJP, 2024 के लोकसभा में कम से कम 32 सीट जीतने का दावा
BJP 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के बाद बिहार के लिए अपने मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा कर देगी। पत्रकारों से बातचीत करते हुए अमित शाह ने बताया कि अब हम पूर्ण बहुमत से सरकार में आएंगे। इसके लिए हमने कोई जल्दबाजी नहीं की है। अभी हमारा फोकस 2024 लोकसभा का चुनाव है और इस चुनाव के तुरंत बाद हम बिहार के लिए अपने मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा कर देंगे और उन्हीं के चेहरे पर चुनाव लड़ेंगे।
अमित शाह ने बातचीत में लालू यादव, नीतीश कुमार और राहुल गांधी कि कई बातों पर चर्चा की। बिहार में लॉ-एंड-ऑर्डर को लेकर भी चिंता जताई।
अमित शाह ने कहा कि नीतीश कुमार आरजेडी के साथ गए यह तो बात समझ में आती है लेकिन, उन्होंने बीजेपी को क्यों छोड़ा यह समझ से परे है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि नीतीश कुमार और लालू यादव दोनों बिहार को गुमराह कर रहे। देश के गृह मंत्री ने यह भी कहा कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री की रेस में कहीं नहीं है।
वह कहीं से चुनाव भी नहीं लड़ेंगे और यदि विपक्ष की तरफ से कोई प्रत्याशी होगा तो वह राहुल गांधी होंगे। अमित शाह ने अपने अपनी बातों में यह भी बताया कि वह यहां कम से कम 32 सीटों पर जीत हासिल करेंगे। अब नीतीश कुमार के बीजेपी में आने के सारे रास्ते बंद हो गए है।
ललन सिंह और तेजस्वी यादव की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि यह दोनों नेता ऐसे ही बोलते रहते हैं। ललन सिंह की बातों को गंभीरता से नहीं लिया जा सकता है। वहीं उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव का जैसा डीएनए है वह लालू यादव का ही है और जैसा पिता होता है वैसा ही पुत्र होता है।
लालू यादव और नीतीश कुमार के बारे में अमित शाह ने कहा कि दोनों नेताओं की उम्र हो गई है। उन्होंने यह भी कहा कि जब सीबीआई राहुल गांधी से नहीं डरी तो तेजस्वी यादव से क्या डरेगी।
सीमांचल के बारे में बात करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि सीमांचल को यूनियन टेरोट्री नहीं बनाया जाएगा। वह बिहार का हिस्सा है और बिहार में ही रहेगा। सबकी सुरक्षा होगी किसी भी तरह से किसी को असुरक्षित महसूस करने की जरूरत नहीं है।