समस्तीपुर नगर निगम: चुनावी रंजिश को लेकर बदमाशों द्वारा प्रत्याशी के घर पर गोली चलाने के मामले में दो नामजद
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आजाद मुहल्ला में वार्ड पार्षद पद के प्रत्याशी के दरवाजे पर बाइक सवार बदमाशों ने चुनावी रंजिश को लेकर फायरिंग की। इस मामले में शुक्रवार को पीड़ित गृहस्वामी व वार्ड पार्षद प्रत्याशी सुरेश प्रसाद सिंह ने थाना में आवेदन दिया है। इसमें दो लोगों को नामजद किया है।
दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित ने बताया कि नगर निगम चुनाव में वार्ड संख्या-35 से पार्षद के लिए उन्होंने नामांकन किया है। बीते कुछ दिनों से मगरदही मोहल्ला के एक व्यक्ति द्वारा नामांकन वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा था।
गुरुवार शाम एक बाइक सवार दो व्यक्ति घर के दरवाजे पर चढकर तीन राउंड हवाई फायरिंग करने के साथ गाली गलौज करते हुए नामांकन वापस लेने की धमकी दी। फायरिंग करते हुए बदमाश मगरदही मोहल्ला की ओर भाग निकले। इस मामले को लेकर थानाध्यक्ष ने बताया आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेर्तर कार्रवाई की जाएगी।