समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

वारिसनगर का परिणाम घोषित होते ही क्षेत्र में JDU कार्यकर्ताओं के बीच दौड़ी खुशी की लहर, जमकर उड़ाये गुलाल 

समस्तीपुर/वारिसनगर : विधानसभा चुनाव परिणाम घोषित होते ही वारिसनगर क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। पूरे क्षेत्र में समर्थकों ने पटाखे फोड़कर और मिठाइयां बांटकर जीत का जश्न मनाया। मतगणना स्थल पर शुरू से ही जदयू प्रत्याशी ने अपना बढ़त बनाये रखा। 24 राउंड की गिनती के बाद इनको विजयी घोषित कर दिया गया। इसकी खबर जैसे ही क्षेत्र में फैली लोगों में खुशी व्याप्त हो गई। लोगों ने एक दूसरे को मूंह मिठाया कराया। वहीं सबसे रोचक बात यह है कि इस बार वारिसनगर विधानसभा क्षेत्र से चार चार जनप्रतिनिधियों ने अलग अलग विधानसभाओं से जीत हासिल की है। मथुरापुर निवासी अश्वमेघ देवी ने समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र से जीत दर्ज की।

वहीं रामपुर विशुन निवासी वीरेंद्र पासवान रोसड़ा विधानसभा सीट से विजयी हुए। शिवाजीनगर प्रखंड निवासी पूर्व विधायक अशोक कुमार मुन्ना के पुत्र मांजरीक मृणाल ने वारिसनगर विधानसभा सीट पर जीत हासिल कर क्षेत्र में नई ऊर्जा का संचार करने के साथ पिता के सीट को बरकरार रखा। इसके अलावा खानपुर प्रखंड निवासी महेश्वर हजारी ने कल्याणपुर विधानसभा से जीतकर पूरे इलाके का नाम रोशन किया है।

Shorts Video :

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150