दो दिन ब्रेक, 30 से फिर शुरू होगा आंधी-बारिश का दौर, देखें बिहार में मौसम का हाल
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
बिहार में बारिश संबंधी गतिविधियों पर फिलहाल ब्रेक लग गया है। राज्यभर में मंगलवार को मौसम साफ रहने की संभावना है। इससे अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है। राजधानी पटना समेत अन्य जिलों में गर्मी बढ़ने के आसार हैं। वहीं, मौसम विभाग ने दो दिन बाद वापस मौसम खराब होने की आशंका जताई है। गुरुवार 30 मार्च से राज्य में दोबारा आंधी और बारिश का दौर शुरू होने वाला है। दक्षिण बिहार के जिलों में इसका ज्यादा देखने को मिल सकता है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक मंगलवार को राज्य में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। बुधवार को दक्षिण बिहार में कहीं-कहीं पर छिटपुट बारिश हो सकती है। इसके बाद गुरुवार से मौसम फिर पलटी मारेगा और राज्य में आंधी और बारिश का दौर शुरू हो जाएगा।
मौसम विभाग ने पटना, गया, भागलपुर समेत दक्षिण औ पूर्वी बिहार के जिलों में गुरुवार को मेघगर्जन और ठनका गिरने का येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान है। गुरुवार को दक्षिण और पूर्वी बिहार के कुछ हिस्सों में तेज बारिश हो सकती है। उत्तरी इलाके में भी इसके प्रभाव से कहीं-कहीं पर हल्की बारिश होने की संभावना है। इसके बाद शुक्रवार 31 मार्च को राज्य भर में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा और सभी जिलों में ठनका और बारिश की आशंका जताई गई है।