क्या आपको पता है कि बैंक के ATM कार्ड पर मिलता है 10 लाख तक का दुर्घटना बीमा, पढ़िए क्लेम प्रोसेस…
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
आज के समय में एटीएम कार्ड हर शख्स की जरूरत बन गया है। जेब में मोटा कैश रखने की बजाय एटीएम कार्ड से लोगों को काफी सहूलियत हो गई है। लेकिन क्या आप जानते हैं, कि बैंक से जैसे ही आपको एटीएम कार्ड जारी होता है, वैसे ही ग्राहकों को दुर्घटना बीमा और असमय मौत का बीमा मिल जाता है। लेकिन इसकी जानकारी बेहद ही कम लोगों को होती है। और बैंक भी ग्राहकों को ऐसी जानकारी देने से कतराते है।
बिहार के परिवहन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि बैंक जैसे ही किसी ग्राहक को एटीएम कार्ड जारी करता है, उसके साथ ही ग्राहक को दुर्घटना या असमय मौत का इंश्योरेंस मिल जाता है। एटीएम कार्ड की कैटेगरी के मुताबिक 1 से 10 लाख रुपये तक मिलेगी की बीमा की राशि हो सकती है। लेकिन जानकारी के अभाव के कारण एटीएम कार्ड धारक की दुर्घटना या असामयिक मौत के बाद उनके परिजनों को बीमा का लाभ नहीं मिल पाता है।
उन्होने बताया कि दुर्घटना के एक महीने के अंदर एडीएम कार्ड धारक संबंधित बैंक शाखा में आवेदन कर सकता है। क्लेम करने की जानकारी परिवहन विभाग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध रहेगी। संजय अग्रवाल ने बैंकों से से आग्रह किया है कि वे अपने ग्राहकों को इस सुविधा के बारे में बताएं और उसका प्रचार-प्रसार कराएं ताकि दुर्घटना में किसी पीड़ित या मृतक के परिजनों को लाभ मिल सके।
किस ATM कार्ड पर कितना बीमा?
आपको बता दें एटीएम कार्ड के हिसाब से दुर्घटना और असमय मौत का बीमा मिलता है। नियमों के मुताबिक ग्राहक किसी राष्ट्रीयकृत और गैर राष्ट्रीयकृत बैंक के एटीएम का 45 दिनों से इस्तेमाल कर रहा हो। एटीएम कार्ड की कैटेगरी के मुताबिक इंश्योरेंस की रकम दी जाती है। क्लासिक कार्ड पर एक लाख, प्लेटिनम कार्ड पर 2 लाख, सामान्य मास्टर कार्ड पर 50 हजार, प्लेटिनम मास्टर कार्ड पर 5 लाख, वीजा कार्ड पर डेढ़ लाख से 2 लाख तक का इंश्योरेंस कवरेज मिलता है। वहीं रूपे कार्ड पर 1 से 2 लाख तक का बीमा मिलता है।
किस हालत में कितना बीमा ?
अगर एटीएम कार्ड धारक किसी हादसे का शिकार होता है। जिसमें एक हाथ या एक पैर वो खो देते है, और दिव्यांग हो जाता है, तो उसे 50 हजार रुपये का बीमा मिलता है। दोनों हाथ या दोनों पैर के नुकसान पर एक लाख रूपए का बीमा मिलता है। वहीं मौत होन जाने पर कार्ड के हिसाब से एख से 5 लाख तक के बीमा कवरेज का प्रावधान है।
कैसे करें इंश्योरेंस क्लेम?
एटीएम कार्ड पर मिलने वाले इंश्योरेंस को क्लेम करने के लिए कार्डधारक के नॉमिनी संबंधित बैंक शाखा में आवेदन करना पड़ता है। जिसमें एफआईआर की कॉपी, इलाज के प्रमाणपत्र जैसे कागजात जमा करने होते हैं। जिसके बाद कुछ दिनों में बीमा का क्लेम खाते में आ जाता है। वहीं मृत्यु की स्थिति में कार्डहोल्डर के नॉमिनी को डेथ सर्टिफिकेट, एफआईआर कॉपी, आश्रित का प्रमाण पत्र, मृतक के प्रमाण पत्र की मूल प्रति जमा करनी होती है। इस पूरे प्रोसेस के बाद बीमा का लाभ मिल जाता है।