समस्तीपुर में व्यवसायी के घर दिनदहाड़े डकैती, 4 की संख्या में हथियारबंद बदमाशों ने लाखों रुपये नगदी लूट की घटना को दिया अंजाम
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/खानपुर : समस्तीपुर में एक बार फिर बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े व्यवसायी के घर डकैती की घटना को अंजाम दिया है। मामला खानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खानपुर उत्तरी पंचायत के ब्रह्मस्थान के पास की है।
बताया जा रहा है कि कार सवार चार की संख्या में पहुंचे हथियारबंद बदमाश घर में घुसकर मां-बेटे को बंधक बना हथियार के लूट की घटना को अंजाम दिया है।
पीड़ित व्यवसायी की पहचान मोहम्मद रईस उर्फ टुनटुन के रूप में हुई है। घटना के संबंध में पीड़ित का बताना है कि काले रंग के कार सवार बदमाशों में से तीन बदमाश घर के अंदर दाखिल हुए और हथियार के बल पर साढ़े तीन लाख रुपये नगद लेकर फरार हो गए।
बाद में घटना की सूचना पीड़ित के द्वारा पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई। वहीं पुलिस के वरिय अधिकारी का बताना है कि प्रथम दृष्टया मामला संदेहास्पद है। पूरे मामले की तफ्तीश की जा रही है।