समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SportsNEWS

IPL के दौरान वैभव सूर्यवंशी को क्यों 3-4 दिन तक स्विच ऑफ रखना पड़ा था फोन? द्रविड़ को बताया 500 मिस्ड कॉल का किस्सा

IMG 20241130 WA0079

समस्तीपुर का वैभव सूर्यवंशी यानी क्रिकेट की नई सनसनी, नया सितारा। उम्र महज 14 साल लेकिन बड़े-बड़े गेंदबाजों के दांत खट्टे कर दे। सूर्यवंशी का आईपीएल 2025 में सफर समाप्त हो गया है क्योंकि उनकी टीम राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है और लीग चरण के अपने सारे मैच खेल चुकी हैं। मंगलवार को उसने सीएसके के खिलाफ शानदार अर्धशतक जड़ा। 33 गेंदों में 57 रन की पारी खेली। मैच के बाद राहुल द्रविड़ को दिए ‘इंटरव्यू’ में उसने बताया कि आईपीएल के दौरान कब और क्यों उसे अपना मोबाइल फोन स्विच ऑफ करना पड़ा था।

CSK बनाम RR के मैच के बाद राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच द्रविड़ ने वैभव सूर्यवंशी से उनके अनुभव को लेकर बातचीत की। उन्होंने पूछा कि क्या सीखने को मिला इस सीजन में? इस माहौल और इतनी बड़ी क्राउड के सामने शायद पहली बार खेले हो तो क्या सीखने को मिला? इसके जवाब में सूर्यवंशी ने कहा, ‘फोकस्ड रहना है। टीम की जरूरत के हिसाब से खेलना है। मुझे अपने खुद के स्ट्रॉन्ग जोन में रहना है और टीम की जरूरत के हिसाब से खेलना है।’

IMG 20250515 WA0048paid hero ad 20250215 123933 1 scaled

इसी दौरान राहुल द्रविड़ ने पूछा कि गुजरात टाइटंस के खिलाफ शतक मारने के बाद उन्हें कितने लोगों ने फोन या मेसेज किया। जवाब में सूर्यवंशी ने कहा, ‘500 मिस्ड कॉल थे, लेकिन मैंने फोन स्विच ऑफ कर दिया। शतक के बाद बहुत से लोगों ने संपर्क किया लेकिन मुझे यह बहुत पसंद नहीं है। मैंने 2-4 दिन तक फोन स्विच ऑफ रखा। मैं अपने आस-पास इतने सारे लोग नहीं चाहता। बस परिवार हो और कुछ दोस्त, इतना काफी है।’

Dr Chandramani Rai 12x18 Sticker scaled

वैभव सूर्यवंशी इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जो 2008 में आईपीएल के शुरू होने के बाद जन्मे लेकिन इस टूर्नामेंट में खेल रहे हैं। उन्होंने अपने पहले आईपीएल सीजन में कुल 7 मैच खेले और 252 रन बनाया। इनमें एक शतक और एक अर्धशतक भी शामिल हैं। उनका स्ट्राइक रेट 206.56 रहा। गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में उन्होंने महज 35 गेंद में शतक ठोका। यह आईपीएल में किसी भी भारतीय का सबसे तेज शतक है। आईपीएल में उनसे तेज शतक सिर्फ क्रिस गेल ने जड़ा है।

IMG 20240904 WA0139IMG 20250204 WA0010IMG 20241218 WA0041IMG 20250404 WA0105 1IMG 20230818 WA0018 02