समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SportsNEWS

इंग्लैंड दौरे के ल‍िए भारतीय U-19 टीम का ऐलान, आयुष म्हात्रे बने कप्तान, वैभव सूर्यवंशी को भी मिली जगह, देखें फुल स्क्वॉड

IMG 20241130 WA0079

इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की अंडर 19 टीम का ऐलान हो गया है. इस दौरे पर भारतीय टीम 24 जून से 23 जुलाई तक एक वॉर्म-अप, पांच वनडे और दो मल्टी-डे मैच खेलेगी. इस दौरे के ल‍िए 17 साल के आयुष म्हात्रे को भारतीय टीम की कमान दी गई है. वहीं 14 साल के वैभव सूर्यवंशी को भी टीम में जगह मिली है. वैभव और आयुष दोनों ने ही आईपीएल में धूम मचाकर रख दी है.

BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) के सच‍िव देवजीत सैकिया ने बताया कि इस टीम की उपकप्तानी अभिज्ञान कुंडू को दी गई है, वो विकेटकीपर भी हैं .वहीं दूसरे विकेटकीपर के तौर पर टीम में हरवंश सिंह रहेंगे. इसके अलावा स्टैंडबाय ख‍िलाड़‍ियों की ल‍िस्ट भी BCCI की ओर से जारी की गई है. जहां अलंकृत रापोल एक और विकेटकीपर के तौर पर चयन‍ित किए गए हैं.

IMG 20250515 WA0048paid hero ad 20250215 123933 1 scaled

वैभव और आयुष ने आईपीएल में काटा गदर

ध्यान रहे आयुष और वैभव दोनों का ही IPL 2025 में बल्ला गरजा है. आयुष ने आईपीएल 2025 के 6 मैचों में 206 रन बनाए. जहां उनका एवरेज 34.33 का है और स्ट्राइक रेट 187.27 का है. वहीं वैभव सूर्यवंशी ने 7 मुकाबलों में 252 रन बनाए और उनका एवरेज 36 तो स्ट्राइक रेट 206.55 का दर्ज किया गया था.

Dr Chandramani Rai 12x18 Sticker scaled

दोनों के बीच एक और तगड़ा कनेक्शन भी है. दरअसल, दोनों अंडर 19 क्रिकेट में भी भारतीय क्रिकेट टीम के ल‍िए खेल चुके हैं. वहीं प‍िछले साल जब भारतीय क्रिकेट टीम एश‍ियन क्रिकेट काउंस‍िल अंडर 19 एश‍िया कप (Asian Cricket Council Under-19s Asia Cup) में खेलने के ल‍िए उतरी थी तो दोनों ही ख‍िलाड़‍ियों ने ओपन‍िंग दी थी.

IMG 20240904 WA0139

भारत की इंग्लैंड दौरे के ल‍िए अंडर 19 टीम: 

आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, मौल्यराजसिंह चावड़ा, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू (उप-कप्तान और विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलान पटेल, हेनिल पटेल, युद्धजीत गुहा, प्रणव राघवेंद्र, मोहम्मद एनान, आदित्य राणा, अनमोलजीत सिंह

स्टैंडबाय खिलाड़ी: नमन पुष्पक, डी दीपेश, वेदांत त्रिवेदी, विकल्प तिवारी, अलंकृत रापोल (विकेटकीपर)

IMG 20250204 WA0010

भारतीय अंडर 19 टीम का इंग्लैंड में शेड्यूल 

24 जून: वॉर्म-अप मैच – लोबोरो यूनिवर्सिटी
27 जून: पहला वनडे – होव
30 जून: दूसरा वनडे – नॉर्थेम्पटन
2 जुलाई: तीसरा वनडे – नॉर्थेम्पटन
5 जुलाई: चौथा वनडे – वॉर्सेस्टर
7 जुलाई: पांचवां वनडे – वॉर्सेस्टर
12-15 जुलाई: पहला मल्टी-डे मैच – बेकेनहैम
20-23 जुलाई: दूसरा मल्टी-डे मैच – चेम्सफोर्ड

IMG 20241218 WA0041IMG 20250404 WA0105 1IMG 20230818 WA0018 02