समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SportsNEWS

वाह ईशान किशन… ठोका वनडे का सबसे तेज दोहरा शतक, सचिन-सहवाग-रोहित 200 मारने वाले भारत के चौथे खिलाड़ी

बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे वनडे में टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज ईशान किशन ने इतिहास रच दिया है. ईशान किशन ने यहां दोहरा शतक जड़ दिया और बांग्लादेशी बॉलिंग के परखच्चे उड़ा दिए. ईशान किशन वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.

ईशान किशन ने 126 बॉल में अपना दोहरा शतक पूरा किया, जिसमें उन्होंने 23 चौके और 9 छक्के जमाए. ईशान ने करीब 160 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. इस ऐतिहासिक पारी में ईशान किशन ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं.

IMG 20220723 WA0098

दोहरा शतक जड़ने के कुछ देर बाद ही ईशान किशन आउट हो गए और उनकी पारी 210 के स्कोर पर खत्म हुई. ईशान ने 131 बॉल में 210 रन बनाए, जिसमें 24 चौके, 10 छक्के शामिल रहे. वनडे क्रिकेट में भारत के लिए वह किसी एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर आ गए हैं.

ईशान किशन ने शुरुआत से ही बांग्लादेशी बॉलर्स पर दबाव बनाया और एक छोर से रनों की बरसात करते रहे. ईशान किशन ने 86 बॉल में अपना शतक पूरा किया, लेकिन इसके बाद तो मानो वह बांग्लादेशी बॉलर्स पर कहर बनकर टूट पड़े.

IMG 20220728 WA0089

भारत के लिए वनडे में सबसे बड़ी पारी 
•    रोहित शर्मा- 264
•    वीरेंद्र सहवाग- 219
•    ईशान किशन- 210
•    रोहित शर्मा- 209
•    रोहित शर्मा- 208*
•    सचिन तेंदुलकर- 200*
JPCS3 01

रोहित के बाहर होने की वजह से मिला मौका 

बता दें कि टीम इंडिया के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा चोट की वजह से इस मैच में नहीं खेल रहे हैं, इसी वजह से ईशान किशन को प्लेइंग-11 में जगह मिली. ईशान ने इस मौके का फायदा उठाया और शुरुआत से ही बांग्लादेशी बॉलर्स पर टूट पड़े. 24 साल के ईशान किशन ने अभी तक टीम इंडिया के लिए 9 ही वनडे मैच खेले हैं (इस मुकाबले से पहले), जिनमें उनके नाम 267 रन दर्ज थे.

IMG 20211012 WA00171 840x760 1IMG 20221130 WA0095IMG 20221203 WA0074 01IMG 20221117 WA0072IMG 20221203 WA0079 01Post 183