दलसिंहसराय में महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में मिला ASI; लोगों ने पकड़कर दोनों को पीटा, कराई उठक-बैठक, SP ने किया लाइन हाजिर
समस्तीपुर के दलसिंहसराय में एक ASI को लोगों ने एक महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। इसके बाद लोगों ने मिलकर ASI और महिला की जमकर पिटाई कर दी। इस घटना का वीडियो सामने आया है। वीडियो में दिख रहा ASI दलसिंहसराय थाने में तैनात बताया जा रहा है। मामले की जानकारी के बाद समस्तीपुर के एसपी ने उसे लाइन हाजिर कर दिया है। घटना शनिवार की बताई जा रही है, जिसका वीडियो बुधवार को सामने आया।
जानकारी के मुताबिक, आरोपी ASI की पहचान नरेश पासवान के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि नरेश पासवान पूर्णिया का रहने वाला है, जो करीब एक साल पहले यहां तैनात किया गया था। सामने आए वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग नरेश पासवान और उसके साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ी गई महिला के साथ मारपीट कर रहे हैं। लोग दोनों के लिए अभद्र भाषा का भी यूज कर रहे हैं।
भीड़ ने महिला और ASI से कराई उठक-बैठक
वीडियो में दिख रहा है कि भीड़ में मौजूद लोगों ने सजा के तौर पर महिला और ASI से 10-10 बार कान पकड़कर उठक-बैठक कराई। हालांकि, इस दौरान ASI भीड़ में मौजूद लोगों से कान पकड़कर माफी मांगता दिख रहा है। वो बोल भी रहा है कि आज के बाद ऐसी गलती नहीं होगी।
लोगों के अनुसार, महिला बेगूसराय जिला के मंसूरचक थाना क्षेत्र एक गांव की रहने वाली है। वो नरेश पासवान के लिए खाना बनाती है। शनिवार को जब महिला ASI नरेश पासवान के घर खाना बनाने गई तो लोगों ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया।
घटना के संबंध में डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि वीडियो की जानकारी बाद सीनियर अधिकारी के निर्देश पर एएसआई नरेश पासवान को लाइन हाजिर करते हुए पूरे मामले की जांच की जा रही है।