समस्तीपुर पटेल मैदान में चल रहे जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता में कबड्डी में लगुनियां और टभका की टीम बनी चैंपियन

समस्तीपुर : शहर के पटेल मैदान में खेले जा रहे जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता 2025-26 के दूसरे दिन बुधवार को खिलाड़ियों में उत्साह और जोश चरम पर रहा। जिले के 130 विद्यालयों के लगभग ढाई हजार से अधिक छात्र-छात्राओं ने विभिन्न खेलों में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के दूसरे दिन अंडर-14 आयु वर्ग में कक्षा 6 से 10 तक के छात्र-छात्राओं के बीच चयन प्रतियोगिताएं संपन्न हुईं।
जिला खेल पदाधिकारी विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि बुधवार को एथलेटिक्स, कबड्डी, योगा, शतरंज, वॉलीबॉल और क्रिकेट (बालक वर्ग) की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। खिलाड़ियों ने खेल भावना और अनुशासन के साथ शानदार प्रदर्शन किया। चयनित खिलाड़ी अब प्रमंडल व राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। एथलेटिक्स प्रतियोगिता में बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ में दलसिंहसराय की शिवानी कुमारी, बिरसिंहपुर की मीनाक्षी सिंघानिया और सरायरंजन की वैष्णवी कुमारी क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहीं।

बालक वर्ग में वारिसनगर के सतीश कुमार, बिरसिंहपुर के आदित्य कुमार और चकहाजी के सिद्धार्थ कुमार ने क्रमशः गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीते। 400 मीटर दौड़ में बालक वर्ग के सुमन कुमार (बिरसिंहपुर), सिद्धार्थ कुमार (चकहाजी) और मनजीत कुमार (विभूतिपुर) ने शीर्ष तीन स्थान प्राप्त किए। वहीं बालिका वर्ग में रूपा कुमारी (सरायरंजन), स्वाति कुमारी (मालदा) और सृष्टि कुमारी (सरायरंजन) विजेता रहीं। लंबी कूद में हरपुर एलौथ की बेबी कुमारी, कल्याणपुर की कोमल कुमारी, सरायरंजन की पल्लवी रानी एवं बालक वर्ग में सतीश कुमार (वारिसनगर), शिवम कुमार (बिरसिंहपुर) और समर राज (रोसड़ा) ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।

लाल कोठी परिसर में खेले गए कबड्डी मुकाबले रोमांचक रहे। अंडर-14 बालिका वर्ग में अंबेडकर आवासीय विद्यालय समस्तीपुर ने सेंट स्टीफन दलसिंहसराय को 21-03 से हराया, जबकि बालक वर्ग में ईश्वरीय उच्च विद्यालय टभका ने लगूनिया रघुकंठ को पराजित कर खिताब अपने नाम किया। अंडर-17 बालिका वर्ग में उच्च माध्यमिक विद्यालय लगूनिया रघुकंठ ने सिंहमा बिथान को 17-16 से कड़े संघर्ष में मात दी, वहीं बालक वर्ग में ईश्वरीय उच्च विद्यालय टभका ने दलसिंहसराय को 37-08 से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की।

मौके पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में जिला खेल पदाधिकारी विवेक कुमार शर्मा ने सभी विजेता और उपविजेता टीमों तथा व्यक्तिगत स्पर्धाओं में विजयी खिलाड़ियों को ट्रॉफी और मेडल देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि खेल बच्चों के सर्वांगीण विकास का आधार है। जिला प्रशासन का लक्ष्य है कि ग्रामीण प्रतिभाओं को राज्य और राष्ट्रीय स्तर तक मंच मिले। उन्होंने बताया कि गुरुवार को अंडर-19 वर्ग की प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी।





