समस्तीपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं के बीच फॉर्म 12डी वितरित
समस्तीपुर : निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 133 समस्तीपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता के बीच फॉर्म 12डी वितरित किया गया। यह फार्म डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान की सुविधा के लिए का वितरण किया जा रहा है, वैसे मतदाता जो मतदान केंद्र तक आने में असमर्थ हैं। यह पहल निर्वाचन प्रक्रिया को समावेशी बनाने और यह सुनिश्चित करने के लिए की गई है कि कोई भी मतदाता अपने मताधिकार से वंचित नहीं रहे। 85 वर्ष से अधिक आयु के वे मतदाता, जिन्होंने मतदान केंद्र पर आने में असमर्थता व्यक्त करते हुए डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान करने का विकल्प चुना है।
घर से मतदान सुविधा के तहत ऐसे वरिष्ठ और दिव्यांग मतदाताओं को उनके निवास स्थान पर मतपत्र उपलब्ध कराना है। संबंधित बूथ लेवल अधिकारी और विशेष टीमों द्वारा सुरक्षा और गोपनीयता सुनिश्चित करते हुए फॉर्म का वितरण किया गया। निर्वाची पदाधिकारी 133 समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र ने बताया कि यह कदम निर्वाचन आयोग के सुगम और समावेशी चुनाव के संकल्प को मजबूत करता है। उन्होंने सभी पात्र मतदाताओं से इस सुविधा का लाभ उठाने की अपील की है।

