आदर्श आचार संहिता लागू होते ही Paid NEWS और भ्रामक प्रचार पर कड़ी चेतावनी, DM-SP ने की सुरक्षित मतदान की अपील

समस्तीपुर : बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की घोषणा के बाद सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी रोशन कुशवाहा की अध्यक्षता में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई। प्रेस कांफ्रेंस में मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान उन्होंने चुनावी तैयारियों, सुरक्षा व्यवस्था और आचार संहिता पालन पर विस्तार से जानकारी दी।
निर्वाचन पदाधिकारी रोशन कुशवाहा ने कहा, “चुनाव आचार संहिता का पालन सभी राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य है। पेड न्यूज, भ्रामक रिपोर्टिंग या अवैध प्रचार किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है। प्रशासन इस पर कड़ी निगरानी रखेगा और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मीडिया का सहयोग मतदाता तक सही और पारदर्शी जानकारी पहुँचाने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। जिले के सभी मतदान केंद्रों पर ईवीएम और वीवीपैट मशीनों की पूरी तैयारी हो चुकी है और मतदान प्रक्रिया पूरी तरह सुरक्षित और निष्पक्ष होगी।”

एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि जिले के सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा इंतजाम पुख्ता हैं। उन्होंने कहा, “चुनाव के दौरान हर केंद्र पर पुलिस और स्थानीय सुरक्षा बल तैनात रहेंगे। संभावित अप्रिय घटनाओं को रोकने के लिए मोबाइल पेट्रोलिंग, सीसीटीवी निगरानी और तत्काल हस्तक्षेप की व्यवस्था की गई है। हमारी प्राथमिकता है कि मतदान शांतिपूर्ण और सुरक्षित रूप से संपन्न हो।”

इस अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी विनोद कुमार, ओएसडी अली एकराम, डीपीआरओ रजनीश कुमार राय सहित समस्तीपुर जिले के वरिष्ठ अधिकारी और कई मीडिया कर्मी भी मौजूद थे। जिला प्रशासन ने मीडिया से अपील की कि वे निर्वाचन संबंधी सही जानकारी जनता तक पहुँचाने में सहयोग करें और अफवाहों से बचाव सुनिश्चित करें, ताकि लोकतंत्र की इस प्रक्रिया में मतदाता पूरी भागीदारी निभा सकें।
प्रेस कांफ्रेंस के बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी रोशन कुशवाहा व पुलिस अधीक्षक ने समाहरणालय परिसर का निरीक्षण किया परिसर में सरकारी योजनाओं और प्रचार-प्रसार के सभी बैनर और पोस्टर उतरवाए और अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्वाचन क्षेत्र में नियमों के खिलाफ किसी भी प्रकार के प्रचार को रोका जाए।
मीडिया के लिये क्या गाइडलाइन हुआ जारी, देखें वीडियों
Media को लेकर भी गाइडलाइन जारी, Fake News और Paid News पर रहेगी नजर#Samastipur @DM_Samastipur pic.twitter.com/NIEWOMDUXg
— Samastipur Town (@samastipurtown) October 6, 2025

DM-SP की संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस की वीडियो यहां देखें :





