समस्तीपुर में किराये के मकान में छात्र के बायें आंख में गोली मारकर ह’त्या से फैली सनसनी, रूम पार्टनर फरार

समस्तीपुर : समस्तीपुर नगर थाना क्षेत्र के काशीपुर स्थित तिरहुत अकादमी के सामने वाली गली में रविवार की सुबह एक मकान से युवक का शव मिलने की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई। युवक के बायें आंख में गोली मारकर हत्या की गई है। शव उसके कमरे से ही बरामद की गयी है। मृतक की पहचान खानपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले राहुल कुमार के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार, सुबह-सुबह स्थानीय लोगों ने एक युवक को कमरे के अंदर खून से लथपथ अचेत अवस्था में पड़ा देखा। सूचना मिलते ही नगर थाना एवं मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई। साथ ही सदर एसडीपीओ-1 सह एएसपी संजय कुमार पांडेय भी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली।
शव मिलने की सूचना पर घटना स्थल पर भारी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। बताया जा रहा है कि मृतक युवक अपने एक रूम मेट के साथ किराए के मकान में रहता था, जो फिलहाल फरार बताया गया है। पुलिस उसके बारे में जानकारी जुटा रही है। मकान मालिक के माध्यम से मृतक के परिजनों को सूचना दी गयी है। वहीं शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

इधर घटनास्थल पर एएसपी के साथ नगर व मुफस्सिल थाने की पुलिस समेत भारी संख्या में पुलिस बल पहुंची। एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से नमूने एकत्रित किये है। इधर लोगों में तरह-तरह की चर्चा है, पुलिस सभी पहलुओं पर जांच में जुटी है। एएसपी संजय कुमार पांडेय ने बताया कि छात्र को गोली लगने की सूचना पर पुलिस पहुंची है। मृतक युवक की बायें आंख में गोली लगी है। शव देखने से प्रतित होता है की छात्र को रात करीब 10-11 बजे के आसपास गोली मारी गयी है। घटना रूम पार्टनर से और आपसी रंजिश में अंजाम देने की आशंका है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। पूरे मकान के छात्र गायब है। सुबह किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोनकर इसकी सेचना दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मृतक के परिजनों को सूचना दी गयी है।
वीडियो :
▪️किराये के मकान में रह रहे छात्र के बायें आँख में गोली मारकर ह'त्या, रूम पार्टनर फरार▪️
नगर थाना क्षेत्र के काशीपुर में तिरहुत एकेडमी स्कूल के समीप भवनी नर्सिंग होम मुहल्ला में एक किराये के मकान में रह रहे छात्र के कमरे में गोली मारकर हत्या से फैली सनसनी। मृतक युवक खानपुर थाना… pic.twitter.com/1Q05RvMgPj
— Samastipur Town (@samastipurtown) October 5, 2025







