समस्तीपुर में बिहार ग्रामीण बैंक ऑफिसर फेडरेशन का राज्यस्तरीय प्रथम त्रैवार्षिक प्रतिनिधि सम्मेलन आयोजित

समस्तीपुर : शहर के हरपुर एलौथ स्थित वृंदावन गार्डन सभागार में रविवार को बिहार ग्रामीण बैंक ऑफिसर फेडरेशन का राज्यस्तरीय प्रथम त्रैवार्षिक प्रतिनिधि सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदीप कुमार मिश्र ने की, जबकि रामचंद्र महतो और शिवानंद पाठक ने प्रतिनिधियों का स्वागत किया। इस मौके पर फेडरेशन के अगले सत्र के लिए नए पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी समिति के सदस्यों का सर्वसम्मति से चुनाव किया गया।
इसमें प्रदीप कुमार मिश्र को संगठन का चेयरमैन और शिवानंद पाठक को अध्यक्ष चुना गया। इसके अलावा कार्यकारी उपाध्यक्ष अतुल कुमार, महासचिव नीरज कुमार चौधरी, संयुक्त महासचिव प्रवीण कुमार, नीतिश कुमार और वेद प्रकाश चौधरी, सहायक महासचिव शाश्वत त्रिपाठी, रौशन चटर्जी, विशाल कुमार और पंकज कुमार, उपाध्यक्ष शंभू कुमार तथा कोषाध्यक्ष भोला पासवान सहित कुल 38 पदाधिकारी चुने गए।

नवनिर्वाचित चेयरमैन प्रदीप कुमार मिश्र ने कहा कि संगठन का उद्देश्य बैंककर्मियों के हितों की रक्षा करना, उनकी समस्याओं का समाधान करना और पूरे बिहार में संगठन को मजबूत बनाना है। उन्होंने कहा कि बैंककर्मियों को हर परिस्थिति में एकजुट रहकर अपने अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्षरत रहना होगा। सम्मेलन को श्रमिक नेता रामचंद्र महतो, आईटीयूसी के अध्यक्ष सुधीर कुमार देव, जगदीश ठाकुर, विनोद शरण और आनंद मोहन दास समेत कई अन्य नेताओं ने संबोधित किया। वक्ताओं ने कहा कि सभी बैंककर्मियों को एकजुट होकर अपने हक की लड़ाई लड़नी होगी, तभी उनके अधिकार और सम्मान की रक्षा संभव है।







