डाक मतपत्र प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के निर्देश, ADM (आपदा) राजेश सिंह ने बैलेट व पोस्टल कोषांगों की समीक्षा की

समस्तीपुर : आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारियों के तहत सोमवार को वरीय पदाधिकारी-सह-एडीएम (आपदा) राजेश कुमार सिंह ने विधि महाविद्यालय परिसर स्थित सभागार में बैलेट पेपर, पोस्टल बैलट (डाक मतपत्र) एवं ईटीपीबीएस (ETPBS) कोषांगों की समीक्षा बैठक की। बैठक में सभी सहायक रिटर्निंग पदाधिकारी (ARO) एवं संबंधित कोषांगों के प्रभारी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान एडीएम श्री सिंह ने कहा कि निर्वाचन ड्यूटी पर तैनात कर्मियों एवं पात्र मतदाताओं को डाक मतपत्र सुविधा समय पर मिले, इसके लिए सभी कोषांगों को समन्वय के साथ कार्य करना होगा। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रपत्र-12 (डाक मतपत्र हेतु आवेदन पत्र) पात्र कर्मियों को समय पर उपलब्ध कराया जाए ताकि आवेदन एवं मतदान प्रक्रिया में किसी प्रकार की दिक्कत न आए।

उन्होंने कहा कि पोस्टल बैलेट से मतदान की संपूर्ण प्रक्रिया आवेदन से लेकर प्रेषण तक पूरी पारदर्शिता और निर्धारित समयसीमा में संपन्न होनी चाहिए। एडीएम सिंह ने स्पष्ट कहा, “हर पात्र मतदाता को डाक मतपत्र से मतदान का अधिकार मिले, यह हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसमें किसी भी स्तर पर शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”

एडीएम (आपदा) ने सभी एआरओ को निर्देशित किया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में पोस्टल वोटिंग केंद्रों की स्थापना शीघ्रता से पूरी की जाए, साथ ही ईटीपीबीएस प्रणाली के माध्यम से मतदान करने वाले सेवा मतदाताओं के लिए तकनीकी एवं व्यवस्थागत तैयारियाँ सुनिश्चित की जाएँ। बैठक में यह निर्णय भी लिया गया कि बैलेट पेपर वितरण और संकलन से जुड़ी सभी कार्यवाहियों में पारदर्शिता और समन्वय को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। एडीएम ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के सभी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन किया जाए और प्रत्येक चरण में सतर्कता बरती जाए।
बैठक में जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक विवेक कुमार शर्मा, एसडीसी अंजली कुमारी, सहायक आपदा प्रबंधन पदाधिकारी अनुष्का श्रीवास्तव, कला संस्कृति पदाधिकारी जूही कुमारी, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी आलोक कुमार सहित कई अन्य सहायक पदाधिकारी उपस्थित थे।






