समस्तीपुर में मेहंदी, रंगोली और पेंटिंग जैसी रचनात्मक प्रतियोगिताओं के माध्यम से मतदाता जागरूकता का दिया गया संदेश

समस्तीपुर : आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर मतदाता जागरूकता के उद्देश्य से शनिवार को कलेक्ट्रेट कैंपस में विशेष स्वीप कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मतदान के महत्व को रचनात्मक माध्यमों के जरिए जनता तक पहुँचाने का प्रयास किया गया।
इस अवसर पर डीएम रोशन कुशवाहा, डीडीसी शैलजा पांडेय, तथा नजारत उपसमाहर्ता सह मीडिया कोषांग के नोडल पदाधिकारी रजनीश कुमार राय उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीएम रोशन कुशवाहा ने कहा कि मतदाता लोकतंत्र की सबसे बड़ी शक्ति हैं। मतदान को केवल अधिकार नहीं, बल्कि यह एक जिम्मेदारी भी है। इसे लोकतांत्रिक उत्सव की तरह मनाया जाना चाहिए।

उन्होंने सभी नागरिकों से आग्रह किया कि वे मतदान को कला, संस्कृति और उत्सव के रंगों से जोड़कर अधिक से अधिक लोगों को प्रेरित करें। इस मौके पर मेहंदी, रंगोली और पेंटिंग जैसी रचनात्मक प्रतियोगिताओं के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया।

कार्यक्रम स्थल पर ‘पहले मतदान, फिर जलपान’ और ‘आपका वोट, आपका भविष्य’ जैसे प्रेरक नारा लगाया गया। इन रचनात्मक गतिविधियों का उद्देश्य जिले में मतदाता सहभागिता को बढ़ावा देना और लोकतंत्र के महापर्व में प्रत्येक मतदाता की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना रहा।





