समस्तीपुर : आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से रविवार को मुफस्सिल थाना परिसर में गुंडा परेड का आयोजन किया गया। थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस परेड में 19 आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों को बुलाकर उनका सत्यापन किया गया।
जानकारी के अनुसार, पुलिस ने कुल 50 लोगों को नोटिस जारी किया था, जिनमें से 31 लोग बाहर रहने के कारण उपस्थित नहीं हो सके। इस दौरान थानाध्यक्ष ने उपस्थित सभी चिह्नित असामाजिक तत्वों को सख्त हिदायत दी कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की अवैध या आपराधिक गतिविधि में शामिल पाए जाने पर उनके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने सभी से अपने आचरण में सुधार लाने और सामाजिक गतिविधियों में सकारात्मक भूमिका निभाने की अपील की। थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह ने कहा कि थाना क्षेत्र में शांति और कानून-व्यवस्था बनाये रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। चुनावी प्रक्रिया में किसी को भी बाधा उत्पन्न करने या मतदाताओं को डराने-धमकाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। पुलिस प्रशासन की यह पहल आगामी चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी को और मजबूत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले में सीएम की समृद्धि यात्रा कई मायनों में यादगार रही। खासकर…
समस्तीपुर : हाउसिंग बोर्ड मैदान में अधिकारियों के साथ सीएम नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक…
समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समृद्धि यात्रा के दौरान गुरुवार को समस्तीपुर जिले को…
समस्तीपुर : सहकारिता विभाग के अपर सचिव अभय कुमार सिंह ने गुरुवार को जिला केंद्रीय…
समस्तीपुर : समृद्धि यात्रा के दौरान नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एनबीपीडीसीएल) एवं बिहार…
समस्तीपुर : स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव वैभव चौधरी ने गुरुवार को सदर अस्पताल का…