महिला से दुर्व्यवहार मामले में गिरफ्तारी को लेकर बवाल, लाठी-डंडा लेकर थाना परिसर में पहुँचे ग्रामीण, जमकर किया हंगामा, पुलिस को पीटा
समस्तीपुर/विभूतिपुर [केशव बाबू] : विभूतिपुर थाना क्षेत्र के गंगौली मंदा पंचायत के मंदा गांव वार्ड संख्या-8 में महिला के साथ कथित अभद्र व्यवहार के मामले में कार्रवाई करने पहुँची पुलिस टीम पर शुक्रवार को लोगों का भारी विरोध भड़क गया। पुलिस द्वारा महिला के साथ मारपीट और दो लोगों को पकड़कर थाने लाने से नाराज ग्रामीण शुक्रवार को लाठी-डंडा लेकर थाना परिसर में पहुँच गए और वहां हंगामा करने लगे। आक्रोशित लोगों ने ओडी में तैनात एसआई संजीव कुमार सिंह के साथ गाली-गलौज और हाथापाई कर मारपीट की। स्थिति बिगड़ने पर एसआई सिपाही रूम की ओर भागे, लेकिन भीड़ ने वहां भी धावा बोल दिया, जिसमें एक सिपाही भी जख्मी हो गया।
मौके पर पहुँचे थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन भीड़ का गुस्सा उन पर भी फूट पड़ा। घटना के बाद थाने में दर्जनों महिला, बच्चे और युवक बैठकर गिरफ्तार लोगों की रिहाई और पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग करने लगे। जानकारी मिलते ही एसडीपीओ संजय कुमार सिन्हा पुलिस बल के साथ थाने पहुँचे।
एसडीपीओ के नेतृत्व में इंस्पेक्टर मनोज कुमार, थानाध्यक्ष के अलावे आसपास के थानों से पुलिस व अन्य पदाधिकारियों ने लोगों को थाने के बलपूर्वक से बाहर निकाला। घटना के संबंध में एसडीपीओ संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि थाने में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। उपद्रवियों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पूरा मामला गंभीरता से जांच के दायरे में है। वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि पूर्व में झूठा मुकदमा दर्ज कर निर्दोष लोगों को फंसाया गया और इस मामले को सुनियोजित ढंग से तूल दिया गया है।
वीडियो :

