BRB कॉलेज में संचालित प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस

समस्तीपुर : शहर के मोहनपुर रोड स्थित बी.आर.बी. कॉलेज में संचालित प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र में शुक्रवार को शिक्षक दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर की गई। इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और शिक्षकों से जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा ली।
कार्यक्रम के दौरान केक काटा गया तथा छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों को कलम भेंट कर शिक्षा और ज्ञान के महत्व को रेखांकित किया। छात्रा आदिति, अर्चना और अंबिका ने मिलकर सफलतापूर्वक मंच संचालन किया। पूरे आयोजन में अनुशासन, उत्साह और शिक्षकों के प्रति सम्मान की भावना स्पष्ट झलक रही थी।

निदेशक प्रो. विकास कुमार पटेल ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि “जीओ ऐसे जैसे कल मरना है और सीखो ऐसे जैसे हमेशा जीना है।” उन्होंने कहा कि किसी भी देश का भविष्य शिक्षा पर निर्भर करता है और शिक्षक ही राष्ट्र निर्माता होते हैं। वहीं शिक्षक प्रभात कुमार ने कहा कि “शिक्षक के बिना ज्ञान संभव नहीं और ज्ञान के बिना जीवन अधूरा है।”
नोडल प्रभारी कोस्तुक सौरव ने डॉ. राधाकृष्णन की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उनके जन्मदिवस को ही शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। डॉ. विजय गुप्ता ने छात्र-छात्राओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षक केवल किताबी ज्ञान ही नहीं देते बल्कि जीवन में अनुशासन और चरित्र निर्माण का पाठ भी पढ़ाते हैं।

इस अवसर पर राहुल रमण ने कविता के माध्यम से शिक्षकों की महत्ता बताई “शिक्षक डूबती किश्तियों को जहाज बना देते हैं।” उन्होंने कहा कि शिक्षा शेरनी का दूध है, जिसे पीने वाले ही जीवन में दहाड़ सकते हैं। अंत में धन्यवाद ज्ञापन सुनील कुमार ठाकुर ने किया और कहा कि इस आयोजन ने उन्हें उनके विद्यालय जीवन की याद दिला दी। मौके पर सलोनी कुमारी, रोहित कुमार, शालिनी कुमारी, रोशनी कुमारी, मंजीत कुमार सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे।






