शादी का झांसा देकर किया यौन शोषण, शादी नहीं करने पर 7 माह की गर्भवती किशोरी ने दर्ज कराई प्राथमिकी
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : उजियारपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने के मामले को लेकर पड़ोसी नीतीश कुमार पर महिला थाने में मामला दर्ज कराया है। किशोरी ने बताया कि पड़ोसी नीतीश कुमार के बच्चे की वह मां बनने वाली है और 7 माह की गर्भवती है।
गर्भवती होने पर किशोरी से जल्द शादी करने का दिलासा दिया फिर आनन-फानन में दूसरे जगह शादी कर लिया। दूसरे जगह पर युवक के शादी करने की जानकारी मिलने पर पीड़िता ने महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। इस संबंध में महिला थानाध्यक्ष पुतुल कुमारी ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल जांच कराया जा रहा है। उसके आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।