मुहर्रम को लेकर समस्तीपुर में नगर व मुफस्सिल पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : मुहर्रम को लेकर शनिवार की शाम नगर व मुफस्सिल पुलिस के द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। मार्च निकालकर लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया। मुफस्सिल थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह ने बताया कि शर्तों के साथ जुलूस निकालने की इजाजत दी गयी है। बिना लाइसेंस के जुलूस निकालने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से शांति बनाये रखने की अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की घटना होने पर पुलिस को सूचना दें।