समस्तीपुर जंक्शन पर सवारी ट्रेन में बेहोश मिला यात्री, नशाखुरानी गिरोह के शिकार होने का शक
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : स्थानीय जंक्शन पर गाड़ी संख्या 55122 में इंजन से पांचवें बोगी में बेहोशी अवस्था में पाड़ा मिला है। सूचना प्राप्ति के उपरांत पर ऑन ड्यूटी टीसी को डॉक्टर बुलाने की सूचना दी गयी। जीआरपी के सहायक उप निरीक्षक धुरंधर सिंह को सूचना दी गयी। सूचना पाकर जीआरपी समस्तीपुर के डी. सिंह व रेलवे के डॉक्टर साथ स्टाफ मौके पर पहुंचे। आरपीएफ के अजीत कुमार सहयोग किया।
उसका प्राथमिक उपचार कर उस बेहतर इलाज के लिए सदर हॉस्पिटल समस्तीपुर एम्बुलेंस से जीआरपी के पीटीसी नीरज कुमार के साथ भेज दिया। बेहोश व्यक्ति का नाम वीर बहादुर प्रसाद बताया गया है। वह पोस्ट ऑफिस दरौंदा महाराजगंज पूर्वी हटसर सिवान का रहने वाला बताया गया है।