पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत; एंबुलेंस से शव लेकर आ रहे थे समस्तीपुर, पिकअप से हुई टक्कर
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर रविवार सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। सभी लोग एक डेडबॉडी लेकर लखनऊ से समस्तीपुर आ रहे थे। उनकी एंबुलेंस सड़क पर खड़ी एक पिकअप से टकरा गई। इस हादसे में एंबुलेंस सवार पांचों लोगों की मौत हो गई है। जबकि एक व्यक्ति घायल है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना अमेठी के शुकुल बाजार थाना क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हुई है।
मृतकों में समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के रामभद्रपुर के अशोक शर्मा के पुत्र राजकुमार शर्मा उर्फ सतीश शर्मा व बलराम शर्मा के पुत्र रवि शर्मा, हथौड़ी थाना क्षेत्र के रवि टोला के स्व. राम प्रसाद शर्मा के पुत्र फुलो शर्मा शामिल है। इसके अलावे वारिसनगर थाना क्षेत्र के पुरनाही गांव के योगेश्वर राय के पुत्र शंभू राय गंभीर रूप जख्मी बताये गये है। इसके अलावे एंबुलेंस के चालक और उपचालक की भी मौत हुई है।
जानकारी के मुताबिक, एंबुलेंस से शव लेकर यह लोग लखनऊ से समस्तीपुर आ रहे थे। शुकुल बाजार थाना क्षेत्र के 59 किमी प्वाइंट के आसपास उनकी गाड़ी एंबुलेंस से टकरा गई। इस दौरान पिकअप ड्राइवर को भी हल्की चोटें आई हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया है। पुलिस ने मृतकों के शव की पहचान की गई है। इनके परिजनों को भी जानकारी दी जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार ये लोग लखनऊ के एक निजी अस्पताल से परिजन का शव लेकर एम्बुलेंस से घर लौट रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप से एम्बुलेंस की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि एम्बुलेंस के परखच्चे उड़ गए।