समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

मानसून में भी नहीं होगी बालू की किल्लत, नीतीश सरकार ने कर दिया पूरा इंतजाम

IMG 20241130 WA0079

राज्य सरकार ने मानसून के दौरान बालू की कमी से निपटने के लिए व्यापक तैयारियां पूरी कर ली हैं. 15 जून की रात 12 बजे से 15 अक्टूबर तक बालू खनन पर प्रतिबंध लागू रहेगा, क्योंकि इस दौरान नदियों में खनन कार्य पर एनजीटी (नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल) के आदेशानुसार रोक लगाई जाती है. इसका उद्देश्य जलीय जीवों की सुरक्षा और पर्यावरण संतुलन बनाए रखना है. हालांकि, आम लोगों और निर्माण कार्यों पर इसका असर न पड़े, इसके लिए सरकार ने पहले से ही सेकेंडरी लोडिंग स्थलों पर बालू भंडारण की व्यवस्था सुनिश्चित की है.

सेकेंडरी लोडिंग स्थल होंगे समाधान का केंद्र

खान एवं भूतत्व विभाग ने मई से ही बालू का भंडारण शुरू कर दिया था, ताकि मानसून के चार महीनों में कोई संकट उत्पन्न न हो. राज्य के कुल 180 घाटों से बालू की आपूर्ति होती है, जिनमें से 18 घाट सफेद बालू के हैं. इन सभी से एकत्रित बालू को चिन्हित सेकेंडरी लोडिंग स्थलों पर स्टोर किया गया है. अब इन स्थलों पर भंडारित बालू का ड्रोन सर्वेक्षण के माध्यम से सटीक मापन किया जाएगा, ताकि उपलब्धता की पूरी जानकारी रहे. इसके बाद उचित दर पर बालू की बिक्री शुरू की जाएगी, जिससे लोगों को राहत मिलेगी और सरकार को राजस्व प्राप्त होगा.

IMG 20250515 WA0048paid hero ad 20250215 123933 1 scaled

सख्त निगरानी और पारदर्शिता का इंतजाम

बालू की बिक्री और आवागमन को पारदर्शी और सुरक्षित बनाने के लिए सरकार ने सेकेंडरी लोडिंग स्थलों पर कड़ी निगरानी की व्यवस्था की है. सभी स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनका फुटेज अधिकतम 30 दिन तक का बैकअप रखा जाएगा. साथ ही, स्थल को चारों तरफ से तारबंदी से घेरा जाएगा ताकि केवल एक ही मार्ग से वाहनों की आवाजाही हो और उनकी मॉनिटरिंग संभव हो सके. इससे अवैध खनन और बालू तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगेगा.

Dr Chandramani Rai 12x18 Sticker scaled

व्यवसायियों को भी मिली सख्त हिदायत

राज्य सरकार ने बालू के लाइसेंसधारी व्यवसायियों को भी पर्याप्त स्टॉक रखने का निर्देश दिया है. इससे मानसून के दौरान आपूर्ति बनी रहेगी और अवैध भंडारण व कालाबाजारी पर रोक लगेगी. सरकार के इस कदम से न सिर्फ निर्माण कार्यों को बल मिलेगा, बल्कि उपभोक्ताओं को भी तय दरों पर बालू उपलब्ध कराई जा सकेगी.

IMG 20240904 WA0139IMG 20250204 WA0010IMG 20241218 WA0041IMG 20250404 WA0105 1IMG 20230818 WA0018 02