समस्तीपुर: स्मार्ट मीटर नहीं लगाने पर विद्युत कर्मियों ने ट्रांसफॉर्मर से पूरे गांव का कनेक्शन काटा
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/खानपुर : प्रखंड के रेबरा पंचायत के रामनगर गांव स्थित वार्ड संख्या-5 व वार्ड संख्या-6 एवं खानपुर उत्तरी पंचायत के रंजीतपुर गांव में बिजली विभाग के कर्मियों द्वारा स्मार्ट मीटर लगाने के लिये उपभोक्ताओं से तनातनी हो गई। बताया जाता है कि बिजली विभाग के कर्मियों ने कुछ लोगों के घर पर स्मार्ट मीटर लगा दिया। शेष उपभोक्ता स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध कर रहे थे।
उपभोक्ताओं ने बताया कि रमाकांत राय, गन्नौर राय, गायत्री देवी, अशोक सदा, नीलम देवी, रंजीत पासवान, सतन सदा, रविंद्र सदा, कमलेश पासवान सहित अन्य के घर पर विभाग के कर्मी ने स्मार्ट मीटर लगा दिया। राजद नेता जयवीर पासवान, रमन राय, सुरेंद्र राय, मनोज पासवान, सुनील पासवान आदि ने स्मार्ट मीटर लगाने पर विरोध जताया।
बिजली विभाग के कर्मियों एवं उपभोक्ताओं के बीच इसको लेकर काफी तू तू मैं मैं हुई। बताते हैं कि बिजली विभाग के कर्मियों ने ट्रांसफॉर्मर पर से इस गांव के लोगों का बिजली कनेक्शन ही काट दिया। इससे विद्युत उपभोक्ता इन कर्मियों व विद्युत विभाग के प्रति काफी आक्रोशित हो गए। उपभोक्ता गोल बंद होकर सड़क पर उतर कर सड़क जाम करने लगे।
उधर, कई उपभोक्ताओं ने सड़क जाम करने की चेतावनी विभागीय अधिकारियों को भी दिया। राजद नेता इशहाख आदिल कार्यकर्ताओं के साथ विभागीय अधिकारी से वार्तालाप की। विभागीय अधिकारियों ने उपभोक्ताओं के आक्रोश को भांपते हुये ट्रांसफार्मर से इस गांव का लाइन जोड़वा कर बिजली सेवा बहाल कराया। गांव में बिजली सेवा बहाल होते ही उपभोक्ताओं ने सड़क जाम स्थगित कर दिया।