विश्व पर्यावरण दिवस पर श्री रामचंद्र सेवा ट्रस्ट द्वारा साइकिल रैली एवं पौधा वितरण कार्यक्रम आयोजित
समस्तीपुर : विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में आज समस्तीपुर के पटेल मैदान में श्री रामचंद्र सेवा ट्रस्ट द्वारा भव्य साइकिल रैली एवं पौधा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों लोगों ने भाग लिया और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। कार्यक्रम की शुरुआत ट्रस्ट के संस्थापक डॉ. मनोज कुमार सिंह ने की। डॉ. सिंह ने कहा कि आज का दिन केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि आत्ममंथन का क्षण है। हम जिस धरती पर जीते हैं, वह हमारी मां के समान है और आज यह मां घायल है प्रदूषण, वृक्षों की कटाई और प्राकृतिक संसाधनों के अंधाधुंध दोहन से।
उन्होंने कहा जब तक हम इस प्रकृति को अपना नहीं समझेंगे, तब तक इसमें सुधार की कोई उम्मीद नहीं है। आज जब हमने बच्चों के हाथों में पौधे दिए, तो मुझे लगा जैसे हमने आने वाले कल को संवारने की एक छोटी लेकिन महत्वपूर्ण शुरुआत की है। उन्होंने यह भी कहा कि साइकिल रैली का उद्देश्य केवल पैडल चलाना नहीं, बल्कि एक बदलाव की ओर कदम है। अगर एक बच्चा भी आज के इस कार्यक्रम से प्रेरित होकर एक पौधा लगाता है या एक दिन के लिए भी साइकिल से स्कूल जाता है, तो यही हमारी सबसे बड़ी सफलता होगी। मैं चाहता हूं कि आने वाली पीढ़ियां जब इस धरती पर कदम रखें, तो उन्हें वह स्वच्छ हवा, शुद्ध जल और हरियाली मिले जिसकी कल्पना हमारे पुरखों ने की थी। यह सिर्फ एक दिन का संकल्प नहीं, बल्कि जीवन भर की जिम्मेदारी है। आइए, हम सब मिलकर इस धरती को फिर से सांस लेने लायक बनाएं।
साइकिल रैली पटेल मैदान से प्रारंभ होकर गोलंबर, समस्तीपुर समाहरणालय, ओवरब्रिज होते हुए पुनः पटेल मैदान में समाप्त हुई। रैली के दौरान बच्चों और युवाओं ने पर्यावरण से संबंधित नारों और स्लोगनों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। रैली का माहौल उत्साहपूर्ण और प्रेरणादायक रहा। इस कार्यक्रम में समस्तीपुर के कई शिक्षण संस्थानों और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों की भागीदारी रही।
कार्यक्रम में संजय कुमार सिंह, सीपी सिंह, यूनिक साइंस कोचिंग, बब्लू रावत (रावटियन इंस्टीट्यूट), सक्सेस सर्च कोचिंग सेंटर बहदुरा चौक के संस्थापक पप्पू कुमार और अंकित कुमार, भारतीय स्वर्ण मोर्चा के जिलाध्यक्ष अर्जुन सिंह, मेयर प्रतिनिधि भूपेश्वर राम, राजन सिंह (प्राचार्य, एमएस केजी कॉलेज, समस्तीपुर), विजय महतो, जिला परिषद सदस्य सत्यप्रकाश कुशवाहा, अमित कुमार बब्लू तथा डॉ. संजीव कुमार (ललिता क्लिनिक, ताजपुर) की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी प्रतिभागियों को पौधे वितरित किए गए और पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गई।