विभूतिपुर के बेलसंडीतारा घाट पर बूढ़ी गंडक नदी में नहाने के दौरान डूबा छात्र, अब तक है लापता
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/विभूतिपुर [केशव बाबू] :- बूढ़ी गंडक नदी के बेलसंडीतारा घाट पर स्नान करने गया एक छात्र नदी में डूबकर लापता हो गया है। एसडीआरएफ की टीम द्वारा नदी में खोजबीन के बाद भी पता नहीं चल सका है। घटना सोमवार के दोपहर की बताई जाती है। नदी में लापता छात्र की पहचान सिंघिया बुजुर्ग दक्षिण पंचायत के शिवनाथपुर वार्ड 2 निवासी अनिल कुमार के पुत्र गौरव कुमार (17) के रूप में की गई है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि गौरव बाइक पर सवार होकर अपने साथियों के साथ करीब दो बजे में स्नान करने बेलसंडी घाट गया था। नहाने के क्रम में वह गहरे पानी मे चला गया और लापता हो गया। गोताखोरों की सहायता से उसे खोजने का प्रयास किया गया पर नहीं मिला। सूचना पर प्रशासन की टीम एसडीआरएफ के साथ वहां पहुंची, और उसकी खोजबीन की जा रही है।