समस्तीपुर के मोहनपुर में जमीनी विवाद के कारण अपने ही सहोदर भाई की ह’त्या मामले में 6 नामजद, दो धराये
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/मोहनपुर :- मोहनपुर थाना क्षेत्र के सरारी गांव में जमीनी विवाद के कारण अपने ही सगे भाई की हत्या के मामले में छह व्यक्तियों को नामजद आरोपी बनाया गया। मृतक रामप्रवेश पंडित के पुत्र अंबानी कुमार ने पिता की हत्या के बाद थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है। प्राथमिकी में आरोपी के रूप में मृतक के भाई उमाशंकर पंडित, इंदुभूषण पंडित और उमेद लाल पंडित तथा इंदुभूषण पंडित की पत्नी कुमारी किरण, उमेद लाल पंडित के पुत्र रवि कुमार तथा पड़ोसी अरुण पंडित के नाम का उल्लेख किया गया है।
दर्ज प्राथमिकी में यह बताया गया है कि जमीन को लेकर पंचायत के लिए उसे सरारी चौक पर बुलाया गया था जहां कहा-सुनी होने के दौरान उसके पिता को गला दबाकर और पीटकर सबों ने मार दिया। बचाने गयी मां और पुत्र की भी पिटाई उनलोगों ने की। प्राथमिकी के आवेदन में घटना के संबंध में यह बताया गया है कि मृतक ने अपनी मां के नाम से खुद के पैसे से तीन कट्ठे जमीन केवाला लिया था।
थानाध्यक्ष अजित त्रिवेदी ने बताया कि मृतक की पत्नी के बयान पर दो लोगों को कल ही हिरासत में ले लिया गया था, जिसे केस दर्ज होने पर जेल भेज दिया गया है। जेल भेजे जाने वाले आरोपी उमेदलाल पंडित और इंदुभूषण पंडित है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में गश्ती कर रही है।