बिथान थाने की पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे तीन आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/बिथान :- अपराध नियंत्रण को लेकर चलाए जा रहे विशेष अभियान में बिथान पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर तीन फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये सभी आरोपी बिथान थाना क्षेत्र के अलग-अलग मामलों में वांछित थे। पुलिस ने तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गिरफ्तार आरोपियों में कुआं गांव निवासी वर्सिल यादव का पुत्र वंशराज कुमार, चंदौली गांव निवासी रामदेव यादव का पुत्र शंकर कुमार और रामदेव यादव, पिता स्वर्गीय लखन यादव शामिल हैं। तीनों आरोपी लंबे समय से फरार थे। पुलिस को इनकी गतिविधियों की जानकारी गुप्त सूचना से मिली। इसके बाद विशेष टीम गठित कर छापेमारी की गई।