NH-28 पर साइन बोर्ड के साथ ब्रेकर के लिए स्पॉट चिह्नित, हादसा रोकने के लिए अधिकारी ने ब्लैक स्पॉट का किया निरीक्षण
समस्तीपुर/दलसिंहसराय :- शहर में यातायात दबाव और दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए मंगलवार को जिला परिवहन विभाग, खनन, एनएचए आई के अधिकारी साथ स्थानीय अधिकारियों की टीम ब्लैक स्पॉट का निरीक्षण किया।
अधिकारियों ने शहर के राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 28 के डैनी चौक, पगड़ा चौक, लंगड़ा चौक, सरदारगंज चौक, बस स्टैंड चौक, ढेपुरा सहित अन्य चौक चौराहों के ब्लैक स्पॉट का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने सड़क पर बढ़ती यातायात दबाव को देखते हुए वैकल्पिक सड़कों का निरीक्षक किया।
परिवहन विभाग के इंस्पेक्टर उत्तम कुमार और सीओ नेहा कुमारी ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर दलसिंहसराय शहर में आए दिन हो रही सड़क दुर्घटना और यातायात दबाव को कम करने लेकर स्पॉट निरीक्षण का निर्देश मिला था।
निर्देश के आलोक में विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया गया। एनएच 28 पर साइन बोर्ड के साथ साथ ब्रेकर के लिए स्पॉट चिह्नित किए गए। इसके साथ ही सड़क पर बढ़ती यातायात दबाव को कम करने के लिए वैकल्पिक मार्ग और बाईपास सड़क निर्माण को लेकर भी रूट चिन्हित की गई। एनएच को जोड़नेवाली छोटी छोटी सड़क के चौकीकरण करने के साथ अन्य विकल्पों की तलाश की गई है। उन्होंने ने बताया कि एनएचएआई के अधिकारी को भी आवश्यक दिशा निर्देश दी गई है । वही पिछले जनवरी से अभी तक एन एच 28 और एस एच 88 पर सड़क दुर्घटना में करीब एक दर्जन लोगों ने अपनी जान गवा दी और आधा दर्जन लोग घायल हो गए है।