विभूतिपुर में क्रिकेट विवाद के दौरान विवाद होने पर मारपीट, प्राथमिकी दर्ज
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/विभूतिपुर [केशव बाबू] :- विभूतिपुर थाना क्षेत्र के नरहन में क्रिकेट खेलने के दौरान मारपीट को लेकर नरहन निवासी आदित्य राज ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। दर्ज प्राथमिकी में उसने गांव के ही सुमन कुमार व प्रदुमन कुमार राय तथा अभिषेक कुमार राय को आरोपित करते कहा है कि वह अपने गांव के ही कुछ लड़कों के साथ नरहन उच्च विद्यालय के प्रांगण में क्रिकेट खेल रहा थाा। उसी क्रम में तीनों आरोपित ग्राउंड में आए और दबंग गिरी करते हुए क्रिकेट खेलने से रोक दिया।
पूछे जाने पर उग्र होकर गाली गलौज करते हुए विकेट उखाड़ कर मारने लगा। जिस कारण सर पर चोट लग गया। इस दौरान गले में आठ आना भर का सोने का चक्ति था उसे भी लोगों ने छीन लिया। बेहोशी की हालत में उसे स्थानीय पीएससी में भर्ती कराया गया। इस बाबत पूछे जाने पर थाना अध्यक्ष आनंद कश्यप ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।