विभूतिपुर में बिजली विभाग के नाराज रवैया से आक्रोशित ग्रामीणों ने लाइनमैन को बनाया बंधक
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/विभूतिपुर [केशव बाबू] :- विभूतिपुर थाना क्षेत्र के पकाही धनिया वार्ड संख्या-10 स्थित पुल के समीप बिजली पोल टूट जाने के कारण बिजली बाधित हो गई थी। ग्रामीणों द्वारा इसकी शिकायत बिजली विभाग के वरिय अधिकारीयों को लगातार किया जा रहा था। लेकिन इस ओर कोई कार्रवाई नहीं हो रही थी। इसी बीच पहुंचे लाइनमैन को गुस्साए ग्रामीणों ने बंधक बना लिया, साथ ही बिजली विभाग के खिलाफ लोग जमकर नारे बाजी करने लगें।
लोगों में विभाग के प्रति काफी आक्रोश देखा जा रहा था। लोगों के द्वारा ग्रामीण जेई और एसडीओ को बुलाने की मांग की जा रही थी। ग्रामीणों का कहना था कि जहां पर पहले पोल गरा हुआ था, वह सड़क के बीच में आ जाता है, उस जगह से हटकर पश्चिम की ओर गाड़ने को कह रहे थे। बिजली के खंभे की जगह बदलने की शिकायत कई बार ग्रामीणों ने बिजली विभाग के वरीय पदाधिकारी से किया था, लेकिन इस पर कोई सुनवाई नहीं हुआ। जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश था।
इसी बीच पहुंचे लाइनमैन को ग्रामीणों ने बंधक बनाकर बिजली खंभे की जगह बदलने व पश्चिम दिशा की ओर गाड़ने अड़े हुए थे। वहीं इस मामले की सूचना मिलने पर विभूतिपुर थाना में कार्यरत अजय कुमार अपने दलबल के साथ पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीणों को समझाते हुए जेई से बात कर समस्या का जल्द समाधान करने का आश्वासन देकर लाइनमैन को बंधक मुक्त कराया।
वहीं ग्रामीण पंकज कुमार, पाल सिंह, प्रदीप कुमार, रणधीर कुमार, रंजीत कुमार, रामहित महतो, राम उदय महतो, नीतीश कुमार, प्रमोद ठाकुर, मनोज कुमार सहित दर्जनों ग्रामीणों का हस्ताक्षर युक्त आवेदन कनीय विद्युत अभियंता विभूतिपुर को दिया है।
आवेदन में ग्रामीणों ने कहा है कि गांव में एक पुल के निर्माण के बाद सड़क के बीच में एक बिजली का खंभा आ गया है, जिससे ग्रामीणों में काफी दिक्कत हो रही है। यह खंबा सड़क के बीच में होने के कारण यातायात में बाधा उत्पन्न कर रहा है और दुर्घटना की संभावना बढ़ गई है। वहीं ग्रामीणों ने बिजली के खंभे को सड़क के किनारे से पश्चिम में शिफ्ट करवाने की बात कही है, ताकि सड़क का उपयोग करने वाले लोगों को कोई परेशानी ना हो और यातायात सुचारू रूप से चल सके।