उजियारपुर BRC कैंपस से डाटा एंट्री ऑपरेटर की बाइक चोरी, थाने में दिया आवेदन
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/उजियारपुर : उजियारपुर बीआरसी कैंपस से एक डाटा एंट्री ऑपरेटर की बाइक चोरी हो गई। पीड़ित डाटा एंट्री ऑपरेटर की पहचान उजियारपुर थाना क्षेत्र के ही बैकुंठपुर निवासी सत्यनारायण राय के पुत्र सुजीत कुमार के रूप में की गई है।
इसको लेकर उन्होंने उजियारपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन देते हुए बताया कि शुक्रवार को वह 10 बजे प्रखंड संसाधन केंद्र उजियारपुर के बाहर मैदान में अपनी बाइक बीआर33 बीबी 6869 खड़ी कर अंदर कार्य करने गये। 4-5 घंटे बाद करीब साढ़े 3 बजे जब वह बाहर निकले तो उनकी बाइक गायब थी। इसके बाद उन्होंने स्थानीय थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करने की गुहार लगायी है। इधर उजियारपुर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है।