समस्तीपुर SP ने वैनी थाना का किया निरीक्षण, लंबित कांडों के त्वरित निष्पादन के दिए निर्देश
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : एसपी अशोक मिश्रा ने बुधवार को वैनी थाना का वार्षिक निरीक्षण किया। इस अवसर पर थानाध्यक्ष आनंद शंकर गौरव समेत थाने के अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे। एसपी ने कार्यालय पंजियों, सीसीटीएनएस सिस्टम, निर्माणाधीन थाना के नये भवन का निरीक्षण किया। इसके बाद लंबित कांडों की समीक्षा कर अनुसंधानकर्ता को त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया।
उन्होंने वांछित अपराधियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई करने एवं फरार वारंटियों को गिरफ्तार करने, मुख्य मार्ग में गश्ती तेज करने का निर्देश दिया। एसपी ने सीसीटीएनएस, महिला हेल्प डेस्क, अपराध पंजी, मालखाना पंजी आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिस-पब्लिक समन्वय मजबूत करने के लिए बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया। उन्होंने थानाध्यक्ष को समाज में अशांति फैलाने वाले लोगों की पहचान कर निरोधात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।