समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

समस्तीपुर की श्रेया को ICSE 10वीं की परीक्षा में देश में पांचवां रैंक, डॉक्टर बनने की है इच्छा

 यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े 

समस्तीपुर :- काउंसिल फाॅर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन द्वारा जारी आईसीएसई बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षा के रिजल्ट में समस्तीपुर जिले के मोरवा लरुआ गांव की छात्रा श्रेया सिंह ने इतिहास रच कर पूरे जिला में धमाल मचा दिया है। कलकत्ता पब्लिक स्कूल, विधान पार्क से पास आउट श्रेया ने ऑल इंडिया रैंकिंग में पांचवां स्थान पाया है। रिजल्ट आते ही पूरे परिवार में खुशी की लहर है।

IMG 20250420 WA0005

सेवानिवृत्त शिक्षक गणेश प्रसाद सिंह की सुपौत्री श्रेया शुरू से ही मेधावी रही है और अपनी कक्षा में सदैव प्रथम आयी है। श्री सिंह ने कहा कि स्वाध्याय व लगन के साथ कड़ी मेहनत के बल पर उनकी पोती ने यह मुकाम हासिल किया है। श्रेया ने चिकित्सक बनकर समाज सेवा करने की चाहत जताई है। उसने बताया कि उसे कम्प्यूटर समेत इतिहास व नागरिक शास्त्र, गणित, विज्ञान,भूगोल में सौ फीसदी अंक आया है। हिंदी -अंग्रेजी में आशा से चार-पांच अंक उसे कम आया। इसके सुधार के लिए वह बोर्ड में विधिवत चैलेंज करेगी।

IMG 20250404 WA0105 1

IMG 20241218 WA0041

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150